आखिर शिवपुरी का रज्जन खान भरा हुआ अवैध कट्टा लेकर क्यूँ पहुंचा बागेश्वर धाम ?

The matter became even more critical when it came to light that the name of the youth is Rajjan Khan and he is a resident of Shivpuri.  It is natural to raise the question that why the Muslim youth of Shivpuri was doing Parikrama of Bageshwar Dham with illegal katta and many live cartridges?

वागेश्वर धाम(Bageswar Dham) व वहां के बहुचर्चित धीरेन्द्र शास्त्री(dhirendra Shastri) का नाम अब देशवासियों के लिए अनजाना नहीं है। धीरेन्द्र शास्त्री जिस प्रकार लगातार हिन्दू राष्ट्र(Hindu Rastra) के लिए अलख जगा रहे हैं, उसे देखते हुए शासन द्वारा उन्हें व्हाय प्लस सुरक्षा भी प्रदान की गई है। आजकल उनका अज्ञात वास भी चर्चा में है। ऐसे में जब बागेश्वर धाम के परिक्रमा मार्ग में स्थित ग्राम गढ़ा में जब श्रद्धालुओं ने कमर में कट्टा खोंसे एक संदिग्ध युवक को देखा, तो कुछ जागरूक लोगों ने अविलम्ब पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने भी सजगता दिखाते हुए उस युवक को हिरासत में ले लिया। 

मामला उस समय और भी संगीन हो गया जब यह बात सामने आई कि उस युवक का नाम रज्जन खान है और वह शिवपुरी का निवासी है। सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर शिवपुरी का मुस्लिम युवक अवैध कट्टा व अनेक ज़िंदा कारतूस लेकर बागेश्वर धाम की परिक्रमा क्यों कर रहा था ?( The matter became even more critical when it came to light that the name of the youth is Rajjan Khan and he is a resident of Shivpuri.  It is natural to raise the question that why the Muslim youth of Shivpuri was doing Parikrama of Bageshwar Dham with illegal katta and many live cartridges?) स्मरणीय है कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के प्रति दुर्भावना प्रदर्शित करते ट्वीट लगातार सोशल मीडिया पर किये जा रहे हैं। अतः उनकी सुरक्षा की चिंता शासन प्रशासन के अतिरिक्त उनके भक्तगण भी कर रहे हैं। इसीका नतीजा है कि उक्त संदिग्ध युवक पकड़ में आया। 

फिलहाल तो उसके खिलाफ केवल 25, 27 आर्म्स एक्ट में ही मामला दर्ज किया है। लेकिन युवक से यदि कड़ाई से पूछताछ की जाए तो संभवतः किसी बड़े षडयंत्र का खुलासा हो सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ