Narsinghpur News: “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत चौकी आमगांव थाना करेली पुलिस को सफलता। अपृहत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को थाना पिपरिया जिला होशंगाबाद से खोजने में सफलता.

“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत चौकी आमगांव थाना करेली पुलिस को सफलता। अपृहत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को थाना पिपरिया जिला होशंगाबाद से खोजने में सफलता.

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत चौकी आमगांव थाना करेली पुलिस को सफलता। अपृहत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को थाना पिपरिया जिला होशंगाबाद से दस्तयाब। अपृहत नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु सूचना देने पर घोषित किया गया था नगद इनाम।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत अपृहत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरण में पतासाजी कर दस्तयाव करने हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जाकर जिला अंर्तगत अपहरण के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु विशेष टीमों का गठन किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

◼️ प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी आमगांव, थाना करेली में किया गया था अपराध :- दिनांक 05/02/2022 को प्रार्थी द्वारा उसकी 16 वर्षीय पुत्री के घर से बिना चले जाने एवं उसकी संभावित स्थानों में तलाश किए जाने के उपरान्त उसकी कोई जानकारी नही मिलने पर उसने चौकी आमगांव आकर शंका व्यक्त की गयी कि उसकी नाबालिग बालिका को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी आमगांव, थाना करेली में अपराध क्रमांक 119/2023 धारा 363 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया था।

◼️ अपृहत नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु सूचना देने वाले को नगद इनाम देने की घोषणा की गयी थी :- चौकी आमगांव, थाना करेली अंतर्गत अपृहत हुयी नाबालिग बालिका के संबंध में कोई ठोस सूचना प्राप्त न होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का गठन कर बालिका की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए एवं सूचना देने वाले को 3 हजार रूपये के नगद इनाम देने की घोषणा की गयी थी।

◼️ अपृहता को जिला होशंगाबाद से किया गया दस्तयाब :- नाबालिग बालिका की पतसाजी एवं दस्तयाबी हेतु तकनीकी माध्यमों से जानकारियों को एकत्रित किया गया एवं सक्रीय किए गए मुखबिरों के माध्यम से पतासाजी की गयी जिस पर जानकारी प्राप्त हुयी कि अपृहता वर्तमान में पिपरिया, जिला होशंगाबाद में है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम को रवाना कर हिकमत अमली के साथ नाबालिग अपृहता को दस्तयाब किया गया। पूछताछ पर बालिका ने बताया कि वह उसके पिता उसकी मर्जी के खिलाफ शादी हेतु कह रहे थे जिस बात से अपने घर वालों को बिना बताए चली गई थी।

◾ अपृहत नाबालिग बालिका की दस्तयावी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- नाबालिग बालिका को दस्तयाव करने में चौकी प्रभारी, आमगांव, उप निरीक्षक अनिल भगत, आरक्षक  हसन रजा, आरक्षक रामराव एवं महिला आरक्षक दुर्गा  की मुख्य भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ