PM Kisan Yojna 2023 की 14वीं किस्त से पहले कृषि मंत्री तोमर ने की ऐसी घोषणा, सुनकर किसान हो जाएंगे खुश

PM Kisan Yojna 2023 की 14वीं किस्त से पहले कृषि मंत्री तोमर ने की ऐसी घोषणा, सुनकर किसान हो जाएंगे खुश

Narendra Singh Tomar: केंद्र सरकार (Central Govrnment) जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi 2023) की 14वीं किस्त खातो में डाल सकती है. यानी किसानों का 3 महीने का लंबा इंतजार अब समाप्त हुआ. सरकार किसानों के खाते में इस किस्त का पैसा डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जून महीने के आखिर में ही किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है(The government will transfer the money of this installment to the farmers' account through DBT.  According to media reports, the government can transfer money to the farmers' account only at the end of था ). 14वीं किस्त से पहले ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसको जानकर करोड़ों किसान की ख़ुशी का ठिकाना नही रहेगा. 

क्या बोले कृषि मंत्री तोमर 

कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि बागवानी क्षेत्र को आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला माना जा रहा है. यह क्षेत्र धीरे-धीरे बीज व्यापार, मूल्यवर्धन और निर्यात से जुड़ा एक संगठित उद्योग बन रहा है, जिसका सीधा फायदा देश के किसानों को मिलने वाला है(Agriculture Minister Tomar has said that the horticulture sector is considered to accelerate economic growth.  This sector is gradually becoming an organized industry related to seed trade, value addition and export, which will directly benefit the farmers of the country .. 

बागवानी से बढ़ेगी किसानों की Income 

आपको बता दें कुछ समय पहले राष्ट्रीय बागवानी मेले का 'ऑनलाइन' उद्घाटन करते हुए तोमर ने कहा था कि बागवानी क्षेत्र, किसानों की आय दोगुनी करने और आवश्यक पोषण सुरक्षा प्रदान करने में, अहम भूमिका निभाती है. 
Let us tell you that while inaugurating the National Horticulture Fair 'online' some time ago, Tomar had said that the horticulture sector plays an important role in doubling the income of farmers and providing essential nutritional security.

सरकारी बयान में सामने आई ये जानकारी

इसके आगे कृषि मंत्री तोमर ने कहा था कि बागवानी फसलों के उत्पादन और उपलब्धता में तेज वृद्धि से देश की पोषण सुरक्षा के बीच की खाई को पाटने में मदद मिलेगी. एक सरकारी बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि देश का बागवानी उत्पादन वर्ष 1950-51 के 2.5 करोड़ टन से 13 गुना बढ़कर वर्ष 2020-21 के दौरान 33.1 करोड़ टन हो गया है, जो खाद्यान्न उत्पादन से कहीं अधिक है.
Further, Agriculture Minister Tomar had said that a sharp increase in the production and availability of horticulture crops would help in bridging the gap between the nutritional security of the country.  According to a government statement, he said that the country's horticulture production has increased 13 times from 25 million tonnes in 1950-51 to 331 million tonnes during the year 2020-21, which is much more than food grain production.

2200 करोड़ रुपये का आवंटन क‍िया गया

उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र को आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला माना जा रहा है और यह क्षेत्र धीरे-धीरे बीज व्यापार, मूल्य संवर्धन और निर्यात से जुड़ा एक संगठित उद्योग बन रहा है. मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में, बागवानी क्षेत्र के विकास के लिए 2,200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 

किसानों की आय दोगुनी करने के किए जा रहे प्रयास

आपको बता दें केंद्र सरकार की तरफ से क‍िसानों को आमदनी को दोगुना करने के ल‍िए लगातार प्रयास क‍िया जा रहा है. इसी के मद्देनजर सरकार ने क‍िसानों के ल‍िए तमाम योजनाएं शुरू की हैं. सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजना पीएम क‍िसान सम्‍मान‍ न‍िध‍ि के तहत क‍िसानों को सालाना 6000 रुपये द‍िये जाते हैं. यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर क‍िया जाता है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ