Vande Bharat Express 2023: MP को मिलेंगी और दो वंदे भारत, भोपाल-इंदौर के बाद पटरी पर दौड़ेगी भोपाल-जबलपुर ट्रेन

Vande Bharat Express 2023: MP को मिलेंगी और दो वंदे भारत, भोपाल-इंदौर के बाद पटरी पर दौड़ेगी भोपाल-जबलपुर ट्रेन

मध्य प्रदेश को मिलने जा रही है एक और वंदे भारत एक्सप्रेस

भोपाल. झीलों की नगरी भोपाल(Bhopal) को वंदे भारत ट्रेन(Bande Bharat Train) के रूप में एक और सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी संभावित 27 जून को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं(PM Modi is likely to flag off this train on June 27). यह मध्य प्रदेश की लिए तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी इससे पहले 1 अप्रैल 2023 को भोपाल से नई दिल्ली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, वहीं दूसरी ट्रेन भोपाल-इंदौर वंदे भारत 26 जून को चलेगी.

भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. खास बात यह है कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे जोन तैयारी कर रहा है. ट्रेन रवाना होने की संभावित तिथि 27 जून तय की गई है.

भोपाल - जबलपुर के बीच 27 जून से ट्रेन चलाने की तैयारी...

यह ट्रेन सुबह 9:30 बजे भोपाल से चलकर दोपहर 2 बजे जबलपुर पहुंचेगी, इस दौरान यह कुल 4 स्टेशन (नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद) में रुकेगी तथा दोपहर 2:30 बजे वापस जबलपुर से निकलकर शाम के 7 बजे भोपाल पहुंचेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ