Anna Hajare Speech On Manipur:मणिपुर की घटना पर बोले अन्ना हज़ारे, कहा, 'नराधमों को होनी चाहिए फ़ांसी'

Social activist Anna Hazare has described the misbehavior with two women in Manipur as a 'blame on humanity'.   Anna Hazare said, "I would say that the unjust atrocities on women, such innocent people should be hanged on the gallows."   A video of misbehavior with two women from Manipur went viral on social media since last Tuesday night.   According to the police, this incident happened on May 4 and six people have been arrested in this case so far.   According to the news agency PTI, Anna Hazar said, "The woman is our mother. She is our sister. Such injustice is done to the wife of such a man who guards the border, it is even more serious."   The husband of one of the victim women was in the army and had also participated in the Kargil war.   Anna Hazare said, "He is at the border to protect us. It is not right to do such injustice to his wife."

मणिपुर की घटना पर बोले अन्ना हज़ारे, कहा, 'नराधमों को होनी चाहिए फ़ांसी' 

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को 'मानवता पर कलंक' बताया है.

अन्ना हज़ारे ने कहा, "मैं यही कहूंगा कि महिलाओं पर जो अन्याय अत्याचार हुआ, ऐसे नराधमों को फ़ांसी के तख्ते पर लटकाना चाहिए."

मणिपुर की दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो बीते मंगलवार की रात से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

पुलिस के मुताबिक़ यह घटना चार मई की है और इस मामले में अब तक छह लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

लोग यह भी जानना चाहते हैं
What is happening in Manipur 2023?
मणिपुर 2023 में क्या हो रहा है?
What is the Manipur incident?
What is Manipur video case?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अन्ना हज़ार ने कहा, "स्त्री हमारी मां है. बहन है. ऐसे आदमी जो सीमा पर रक्षा करते हैं, उसकी पत्नी पर ऐसा अन्याय होता है, ये और भी गंभीर है."

लोग यह भी जानना चाहते हैं  What is happening in Manipur 2023?  मणिपुर 2023 में क्या हो रहा है?  What is the Manipur incident?  What is Manipur video case?  सुझाव/राय दें  वेब परिणाम

पीड़ित महिलाओं में से एक के पति सेना में थे और उन्होंने कारगिल युद्ध में हिस्सा भी लिया था.

अन्ना हज़ारे ने कहा, "हमारी रक्षा के लिए वो सीमा पर हैं. उनकी पत्नी पर ऐसा अन्याय होना ठीक नहीं है."

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ