'मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली ये पूरे देश की बेइज़्ज़ती है'

Manipur Video: पीएम मोदी बोले- 'मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली है', SC ने कहा- सरकार फौरन करें कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाए जाने की घटना पर पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है. गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें. खासतौर पर हमारी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं.

Manipur Video: पीएम मोदी बोले- 'मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली है', SC ने कहा- सरकार फौरन करें कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Manipur Video: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की कथित घटना का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। 4 मई के इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ व्यक्ति कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। घृणित घटना चार मई को कांगपोकपी जिले में हुई है और वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं

Manipur Horror: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Breaks

Silence on Manipur Video) ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की कथित घटना पर दुख जताते हुए गुरुवार को कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे देश की बेइज्जती हुई है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है। इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है।

Expressing grief over the alleged incident of two women being paraded naked in Manipur, Silence on Manipur Video) said on Thursday that this incident is shameful for any civilized society and has brought dishonor to the entire country.  Addressing the media before the commencement of the Monsoon Session of Parliament, PM Modi assured the countrymen that the guilty in this case would not be spared and the law would strictly follow one step after another.  He said what has happened to the daughters of Manipur.  Its culprits can never be forgiven.

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का जो वीडियो सामने आया है वो वास्तव में परेशान करने वाला है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से कार्रवाई करने को कहा है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने एक ट्वीट कर बताया कि कल रात करीब 1.30 बजे मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Meanwhile, the Supreme Court said that the video of two women being paraded naked in Manipur is really disturbing.  Chief Justice of India DY Chandrachud has asked the government to take action.  Manipur Chief Minister N.  Biren Singh told in a tweet that last night at around 1.30 am the main culprit was arrested.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ