हरदोई में बोली राज्य मंत्री- नींबू खाइए खुद-ब-खुद कम हो जाएंगे टमाटर के दाम; मणिपुर बर्बरता मामले पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने टमाटर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि 'टमाटर ही नहीं बल्कि जो भी चीज महंगी हो जाए, उसे खाना छोड़ दें तो वो अपने आप सस्ती हो जाती है. और अगर फिर भी टमाटर का मोह नहीं छूटता तो गमले में उगा लीजिए.' प्रतिभा ने कहा, 'यह कोई नई बात नहीं. इस मौसम में टमाटर हमेशा महंगा होता है.'
नींबू खाइए खुद-ब-खुद टमाटर के दाम कम हो जाएंगे। अगर टमाटर महंगा है तो खाना छोड़ दीजिए या फिर घर के गमले में ही टमाटर का पौधा उगा लीजिए। महंगी चीजें खाना छोड़ देंगे उनके दाम स्वत कम हो जाएंगे। यह बात शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में महिला विकास एवं बाल पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहीं।
हरदोई में बोली राज्य मंत्री- नींबू खाइए खुद-ब-खुद कम हो जाएंगे टमाटर के दाम; मणिपुर बर्बरता मामले पर जताया दुख
पत्रकारों ने टमाटर के बढ़ते दामों पर सवाल पूछा, तो राज्यमंत्री ने कहा कि टमाटर गमले में लगा लीजिए। हरदोई : नींबू खाइए खुद-ब-खुद टमाटर के दाम कम हो जाएंगे। अगर टमाटर महंगा है, तो खाना छोड़ दीजिए या फिर घर के गमले में ही टमाटर का पौधा उगा लीजिए। महंगी चीजें खाना छोड़ देंगे, उनके दाम स्वत: कम हो जाएंगे। यह बात शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में महिला विकास एवं बाल पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहीं।
सीतापुर रोड स्थित इटौली के एमआरएफ सेंटर में आयोजित पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत कर राज्यमंत्री ने सभी लोगों से एक-एक पौधा रोपित करने की अपील की। कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों ने टमाटर के बढ़ते दामों पर सवाल पूछा, तो जवाब में राज्यमंत्री ने कहा कि टमाटर गमले में लगा लीजिए। महंगी चीजों को खाना छोड़ दीजिए। अपने आप सस्ती हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि घर में पोषण वाटिका बनाएं। पांच गमले में टमाटर के पौधे लगा लो क्या दिक्कत है सभी लोगों से कह रहे हैं टमाटर निकल आएगा। टमाटर नहीं खाना तो नींबू का इस्तेमाल कर लो जो भी चीजें ज्यादा महंगी हो उसका त्याग कर दें। अपने आप सस्ती हो जाएंगी।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राज्य मंत्री ने मणिपुर और पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जो महिलाओं के साथ अत्याचार करता है वह अपनी मां और बहन के साथ अत्याचार करता है।
0 टिप्पणियाँ