Tomato Hike Price: 'टमाटर महंगा है तो गमले में उगाएं या महंगी चीज़ें खाना छोड़ दें

Minister of State said in Hardoi - Eat lemon, the prices of tomatoes will automatically reduce;  Expressed grief over Manipur vandalism case   Eat lemon, automatically the prices of tomatoes will come down.  If tomato is expensive, then leave the food or grow tomato plant in the pot of the house.  If you stop eating expensive things, their prices will automatically come down.  This was stated by Pratibha Shukla, Minister of State for Women Development and Child Nutrition Department in Uttar Pradesh Government while answering the questions of journalists on Saturday.   Minister of State said in Hardoi - Eat lemon, the prices of tomatoes will automatically reduce;  Expressed grief over Manipur vandalism case  When journalists asked questions on the rising prices of tomatoes, the Minister of State said that plant tomatoes in pots.हरदोई : नींबू खाइए खुद-ब-खुद टमाटर के दाम कम हो जाएंगे। अगर टमाटर महंगा है, तो खाना छोड़ दीजिए या फिर घर के गमले में ही टमाटर का पौधा उगा लीजिए। महंगी चीजें खाना छोड़ देंगे, उनके दाम स्वत: कम हो जाएंगे। यह बात शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में महिला विकास एवं बाल पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहीं।  सीतापुर रोड स्थित इटौली के एमआरएफ सेंटर में आयोजित पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत कर राज्यमंत्री ने सभी लोगों से एक-एक पौधा रोपित करने की अपील की। कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों ने टमाटर के बढ़ते दामों पर सवाल पूछा, तो जवाब में राज्यमंत्री ने कहा कि टमाटर गमले में लगा लीजिए। महंगी चीजों को खाना छोड़ दीजिए। अपने आप सस्ती हो जाएंगी।   उन्होंने कहा कि घर में पोषण वाटिका बनाएं। पांच गमले में टमाटर के पौधे लगा लो क्या दिक्कत है सभी लोगों से कह रहे हैं टमाटर निकल आएगा। टमाटर नहीं खाना तो नींबू का इस्तेमाल कर लो जो भी चीजें ज्यादा महंगी हो उसका त्याग कर दें। अपने आप सस्ती हो जाएंगी।   पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राज्य मंत्री ने मणिपुर और पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जो महिलाओं के साथ अत्याचार करता है वह अपनी मां और बहन के साथ अत्याचार करता है।

हरदोई में बोली राज्य मंत्री- नींबू खाइए खुद-ब-खुद कम हो जाएंगे टमाटर के दाम; मणिपुर बर्बरता मामले पर जताया दुख

उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने टमाटर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि 'टमाटर ही नहीं बल्कि जो भी चीज महंगी हो जाए, उसे खाना छोड़ दें तो वो अपने आप सस्ती हो जाती है. और अगर फिर भी टमाटर का मोह नहीं छूटता तो गमले में उगा लीजिए.' प्रतिभा ने कहा, 'यह कोई नई बात नहीं. इस मौसम में टमाटर हमेशा महंगा होता है.'

नींबू खाइए खुद-ब-खुद टमाटर के दाम कम हो जाएंगे। अगर टमाटर महंगा है तो खाना छोड़ दीजिए या फिर घर के गमले में ही टमाटर का पौधा उगा लीजिए। महंगी चीजें खाना छोड़ देंगे उनके दाम स्वत कम हो जाएंगे। यह बात शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में महिला विकास एवं बाल पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहीं।

हरदोई में बोली राज्य मंत्री- नींबू खाइए खुद-ब-खुद कम हो जाएंगे टमाटर के दाम; मणिपुर बर्बरता मामले पर जताया दुख

पत्रकारों ने टमाटर के बढ़ते दामों पर सवाल पूछा, तो राज्यमंत्री ने कहा कि टमाटर गमले में लगा लीजिए।
हरदोई : नींबू खाइए खुद-ब-खुद टमाटर के दाम कम हो जाएंगे। अगर टमाटर महंगा है, तो खाना छोड़ दीजिए या फिर घर के गमले में ही टमाटर का पौधा उगा लीजिए। महंगी चीजें खाना छोड़ देंगे, उनके दाम स्वत: कम हो जाएंगे। यह बात शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में महिला विकास एवं बाल पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहीं।

सीतापुर रोड स्थित इटौली के एमआरएफ सेंटर में आयोजित पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत कर राज्यमंत्री ने सभी लोगों से एक-एक पौधा रोपित करने की अपील की। कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों ने टमाटर के बढ़ते दामों पर सवाल पूछा, तो जवाब में राज्यमंत्री ने कहा कि टमाटर गमले में लगा लीजिए। महंगी चीजों को खाना छोड़ दीजिए। अपने आप सस्ती हो जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि घर में पोषण वाटिका बनाएं। पांच गमले में टमाटर के पौधे लगा लो क्या दिक्कत है सभी लोगों से कह रहे हैं टमाटर निकल आएगा। टमाटर नहीं खाना तो नींबू का इस्तेमाल कर लो जो भी चीजें ज्यादा महंगी हो उसका त्याग कर दें। अपने आप सस्ती हो जाएंगी। 

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राज्य मंत्री ने मणिपुर और पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जो महिलाओं के साथ अत्याचार करता है वह अपनी मां और बहन के साथ अत्याचार करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ