हरियाणा के मेवात ज़िले में सोमवार को धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव की ख़बरें आ रही हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं और कुछ जगहों पर आग लगी है.
नूंह के स्थानीय पत्रकार शाहिद के अनुसार, "यहां यात्रा के दौरान बवाल हुआ है. कई दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी गई है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है."
मेवात में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने जलाभिषेक यात्रा निकालने का एलान किया था. इस यात्रा में मोनू मानेसर को भी शामिल होना था.
मोनू मानेसर नासिर जुनैद हत्या मामले में अभियुक्त हैं और फ़रार चल रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मोनू मानेसर के इस यात्रा में शामिल होने के चलते ही पथराव हुआ है. मेवात के लोग मोनू मानेसर के शोभा यात्रा में शामिल होने का विरोध कर रहे थे.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार मोहर सिंह मीणा ने बताया कि मोनू के एलान के बाद भरतपुर पुलिस की टीमें भी मेवात गई हैं.
मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर सोमवार को नूंह में आयोजित एक रैली में अपने समर्थकों के साथ पहुंचने का ऐलान किया था.
भरतपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बीबीसी से फ़ोन पर बताया कि, "हमने पुलिस की एक टीम नूंह भेजी है."
इस मामले में भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज है.
गोपालगढ़ थाना प्रभारी राम नरेश ने बीबीसी से कहा है, "मोनू मानेसर की तलाश में कई पुलिस टीमें लगी हुई हैं. मोनू के नूंह पहुंचने की जानकारी के बाद पुलिस टीम नूंह भेजी गई है."
खबर लिखे जाने तक हरियाणा पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
इस मामले में ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है.
News Source-ANI News(समाचार एजेंसी एएनआई), BBC Hindi,
लोग ये भी खोजते हैं हरियाणा ताजा समाचार ज़ी न्यूज़ हरियाणा हरियाणा न्यूज़ आज तक Today 2023 दैनिक भास्कर हरियाणा Today दैनिक जागरण हरियाणा हरियाणा की ब्रेकिंग न्यूज़ School
0 टिप्पणियाँ