Jaisalmer Breaking News: जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ भनियाणा की मूर्ति अनावरण संपन्न हुआ

Jaisalmer Breaking News:संघर्ष के पर्याय, गरीब किसान की आवाज़, शैक्षणिक क्रांति के अग्रदूत एवं पंचायती राज के पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ भनियाणा की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित मूर्ति अनावरण एवं रक्तदान कार्यक्रम में सरिक होकर महान आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर विचार व्यक्त किए।

Jaisalmer Breaking News:संघर्ष के पर्याय, गरीब किसान की आवाज़, शैक्षणिक क्रांति के अग्रदूत एवं पंचायती राज के पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ भनियाणा की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित मूर्ति अनावरण एवं रक्तदान कार्यक्रम में सरिक होकर महान आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर विचार व्यक्त किए।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति   भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी   जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।  इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।

जैसलमेर के भनियाणा तहसील में सर्किल पर पुरोधा स्वर्गीय चौधरी खरथाराम जी जाखड़ की मूर्ती पर राजपुतो को आपत्ति 

भणियाना सरपंच के पिता की मूर्ति हटाने की मांग:राजपूत समाज ने  कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की थी 

जैसलमेर जिले के भणियाना कस्बे में खरताराम की मूर्ति हटाने और उसकी जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सरपंच के पिता की मूर्ति नहीं हटी और महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

गौरतलब है भणियाना कस्बे में कुछ दिन पहले एक चौराहे पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़ के पिता स्व खरताराम की मूर्ति रखी गई है जिसका बहुत जल्द अनावरण होना है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी चाहिए। या दोनों ही हटा कर कुछ भी नहीं लगाएं।

इससे पहले राजपूत समाज के लोगों और युवाओं ने राजपूत हॉस्टल से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। करणी सेना के अध्यक्ष सांग सिंह ने इस मौके पर बताया कि कुछ दिन पहले भणियाना कस्बे में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा रहे थे। जिसको पुलिस ने हटा दिया था क्योंकि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की कोई परमिशन नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहे पर भणियाना सरपंच के पिता स्व खरताराम की मूर्ति लगा दी। ऐसे में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सांग सिंह का कहना है कि मूर्ति का अनावरण नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो माहौल खराब होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ