Jammu Kashmir Muharram Procession: 34 साल बाद जम्मू में मुहर्रम का जुलूस निकालकर क्या BJP मुस्लिम वोट पा लेगी?'

kashmir muharram procession omar abdullah, jammu muharram procession, muharram 2023 jammu kashmir, jammu kashmir, jammu kashmir news, shia muslim muharram procession, shia muharram procession, muharram procession, muharram ul haram processions, muharram processions, muharram processions latest, muharram moharam ban in kashmir, muharram procession in srinagar city, kashmir muharram,muharram in kashmir, muharram 2023 kashmir, muharram julus kashmir


जम्मू कश्मीर घाटी में करीब 34 साल के बाद बिना प्रतिबंध के मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस को लेकर फारूख अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर कहा कि, 'मुहर्रम का जुलुस जम्मू कश्मीर में कई सालों बाद निकला है. इससे पहले जब में जम्मू कश्मीर का सीएम था तब ऐसा मुहर्रम का जुलुस निकलता था, लेकिन बीजेपी के राज में यह जुलुस निकालने से बीजेपी को क्या लगता है कि बीजेपी मुस्लिमों का वोट पा लेगी उसकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होने वाली है. बीजेपी ने देश में साम्प्रदायिक माहौल बना दिया है.'

34 साल बाद जम्मू में मुहर्रम का जुलूस निकालकर क्या BJP मुस्लिम वोट पा लेगी?'

Jammu Kashmir Muharram Procession: जम्मू कश्मीर घाटी में करीब 34 साल के बाद बिना प्रतिबंध के मुहर्रम का जुलूस (Muharram Procession) निकाला गया. घाटी में 1989 के बाद बिगड़े हालातों की वजह से इस जुलूस को निकालने की इजाजत नहीं मिलती थी(Muharram Procession was taken out without any restrictions after almost 34 years in the Jammu and Kashmir Valley.  Due to deteriorating conditions in the Valley after 1989, permission was not given to take out this procession).वहीं इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी. वहीं इस जुलूस को लेकर पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्लाह ने बीजेपी सरकार पर तंज किया है(CM Farooq Abdullah has taunted the BJP government).

दरअसल, फारूख अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर कहा कि, 'मुहर्रम का जुलुस जम्मू कश्मीर में कई सालों बाद निकला है. इससे पहले जब में जम्मू कश्मीर का सीएम था तब ऐसा मुहर्रम का जुलुस निकलता था, लेकिन बीजेपी के राज में यह जुलुस निकालने से बीजेपी को क्या लगता है कि बीजेपी मुस्लिमों का वोट पा लेगी उसकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होने वाली है. बीजेपी ने देश में साम्प्रदायिक माहौल बना दिया है.'

34 साल बाद मिली जुलूस की इजाजत

गौरतलब है कि 34 साल के प्रतिबंध के बाद हजारों शिया मातमदारों को पारंपरिक गुरु बाजार-डलगेट मार्ग के माध्यम से 8वीं मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी. 1989 में कश्मीर में अधिकारियों की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद 34 वर्षों में पहली बार जुलूस आयोजित किया गया(Thousands of Shia mourners were allowed to take out the 8th Muharram procession through the traditional Guru Bazar-Dalgate route after a ban of 34 years.  The procession was held for the first time in 34 years after the restrictions imposed by the authorities in Kashmir in 1989). हालांकि, पारंपरिक आशूरा जुलूस का मार्ग, जो लाल चौक में आभीगुजर से शुरू होता था और पुराने शहर के जदीबल में समाप्त होता था, 1989 में बुट्टा कदल से शुरू होकर जदीबल पर समाप्त होने वाले वर्तमान मार्ग से छोटा कर दिया गया था. पुराने 12 किलोमीटर के मार्ग पर सुरक्षा कारणों से जुलजिना की अनुमति नहीं दी गई थी.

बता दें कि, मुहर्रम इस्लाम के सबसे पवित्र महीनों में से एक है जब दुनिया भर के शिया इमाम हुसैन (एएस) की शहादत पर शोक मनाने के लिए जुलूस निकालते हैं, जो इराक में कर्बला की लड़ाई में 680 ईस्वी में शहीद हुए थे.

kashmir muharram procession omar abdullah, jammu muharram procession, muharram 2023 jammu kashmir, jammu kashmir, jammu kashmir news, shia muslim muharram procession, shia muharram procession, muharram procession, muharram ul haram processions, muharram processions, muharram processions latest, muharram moharam ban in kashmir, muharram procession in srinagar city, kashmir muharram,muharram in kashmir, muharram 2023 kashmir, muharram julus kashmir

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ