पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुआ/सट्टे के कारोबार के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान,
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुआ/सट्टे के कारोबार के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान, थाना गोटेगांव अंतर्गत 03 आरोपी गिरफ्तार, 17 हजार रूपए नगद जप्त, थाना करेली अंतर्गत 05 आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार रूपए नगद, एक बोलेरो वाहन एवं एक मोटर साईकिल जप्त।
उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ/सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु धरपकड एवं अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है।
👉 जिला अंतर्गत जुआ/सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की सूचना प्राप्त करने हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर :- जिला अंर्तगत चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुयी कि थाना गोटेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरदई हार नाला के पास कुछ लोग अवैध जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी प्रकाश पिता दुल्लम सिंह पटेल, उम्र 55 साल, निवासी ग्राम राखी, आनंद पिता विष्णू पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी किसानी मोहल्ला गोटेगांव एवं अनु राय पिता अरविन्द राय उम्र 55 साल निवासी कामथ वार्ड गोटेगांव को पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके पास से 52 ताश पत्ते एवं 17 हजार रूपये नगदी जप्त किए गए है। आरोपियों के विरूद्ध थाना गोटेगांव में 586/2023 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।
👉 थाना करेली अंतर्गत 05 आरोपी जुआ खेलते गिरफ्तार, एक बोलेरो, एक मोटर साईकिल, तीन मोबाईल सहित 10 हजार रूपए नगद जप्त :- मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना करेली पुलिस द्वारा ग्राम पनारी में बाजार चौक, पानी टंकी के पास दबिश दी गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी अभिषेक पिता जमाना प्रसाद कौरव, उम्र 22 साल निवासी केकरा, शिवशंकर पिता शारदा प्रसाद ठाकुर, उम्र 27 साल निवासी नरसिंहपुर, दीपक पिता विन्द्रेश ठाकुर, उम्र 28 साल निवासी नरसिंहपुर, करीम खान पिता सकूर खान, उम्र 32 साल निवासी पनारी एवं संदीप पिता परसराम ठाकुर, उम्र 25 साल निवासी ग्राम पनारी को पैसो पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिसके कब्जे से 52 ताश पत्ते, 10 हजार रूपये नगद एवं एक बोलेरो वाहन, एक मोटर साईकिल, एवं तीन मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 657/2023 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया है।
0 टिप्पणियाँ