बांग्लादेश: शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे बीएनपी कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे सैंकड़ों विपक्षी कार्यकर्ताओं को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने अश्रु गैस और लाठी चार्ज का इस्तेमाल किया है.
विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने कहा है कि ढाका में जब पार्टी समर्थकों ने धरना देने की कोशिश की तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.
बीएनपी का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई में पार्टी के कई सदस्य और नेता घायल हो गए हैं. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बांग्लादेश में अगले साल जनवरी में संसदीय चुनाव होने वाले हैं और इन विपक्ष की मांग है कि चुनाव एक तटस्थ प्रशासन को सत्ता सौंपकर कराए जाएं. इस मुद्दे पर बांग्लादेश में तनाव बढ़ रहा है.
देश में सत्तारूढ़ आवामी लीग ने बीएनपी की इस मांग को खारिज कर दिया है.
बांग्लादेश में विपक्ष और मानवाधिकार संगठनों ने सत्ता विरोधी प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ सरकार की कार्रवाई की आलोचना की है.
sheikh hasina bangladesh, bangladesh pm sheikh hasina, sheikh hasina pm bangladesh, sheikh hasina prime minister bangladesh, pm sheikh hasina, bangladesh protests, bangladesh, bangladesh news, bangladesh protest, sheikh hasina, sheikh hasina live, bangladesh clashes, protests in bangladesh, mega projects in bangladesh, 10 mega projects in bangladesh, top mega projects in bangladesh, bangladesh economy, bangladesh election, future mega projects in bangladesh
0 टिप्पणियाँ