Arvind Kejriwal In Chattishgarh: 300 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹3000 रोजगार भत्ता, छत्तीसगढ़ में AAP ने दीं गारंटियां

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव  से पहले सभी पार्टियों के नेता तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी की भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं(Before the assembly elections in Chhattisgarh, leaders of all parties have started preparations.  Meanwhile, preparations for the Aam Aadmi Party are also going on in full swing.  AAP chief Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann are on Chhattisgarh tour on Saturday). वहीं, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के लिए कई गारंटियों की घोषणा की है.   रोजगार गारंटी  हर बेरोजगार को रोजगार(employment) मुहैया करवाया जाएगा.  जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता( ₹ 3000 per month unemployment allowance to the unemployed) दिया जाएगा.  लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी(Government jobs for 10 lakh unemployed) में भर्ती किए जाएंगे.  नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे.  बिजली गारंटी  दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.  छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी.  छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे.  महिलाओं के लिए गारंटी  18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी.  शिक्षा गारंटी  छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी  दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा  दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे.  सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे.  शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा.  स्वास्थ्य गारंटी  दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम(Arrangement of free and good treatment for every citizen of Chhattisgarh).  दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे.  दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा.  छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे.  सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.  तीर्थ यात्रा गारंटी  दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के   किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान(sacred place of pilgrimage) पर मुक्त यात्रा करवाई जाएगी.  वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा(वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा).  भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी  दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.  किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी.  शहीद सम्मान राशि की गारंटी  भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर   सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि(Rs 1 crore honorarium to the family) दी जाएगी.  कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी  सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे.  संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे

Chhattisgarh Election 2023: 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 3 हजार रुपये रोजगार भत्ता, छत्तीसगढ़ में AAP ने दीं ये गारंटियां

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव  से पहले सभी पार्टियों के नेता तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी की भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं(Before the assembly elections in Chhattisgarh, leaders of all parties have started preparations.  Meanwhile, preparations for the Aam Aadmi Party are also going on in full swing.  AAP chief Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann are on Chhattisgarh tour on Saturday). वहीं, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के लिए कई गारंटियों की घोषणा की है. 

रोजगार गारंटी

  1. हर बेरोजगार को रोजगार(employment) मुहैया करवाया जाएगा.
  1. जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता( ₹ 3000 per month unemployment allowance to the unemployed) दिया जाएगा.
  1. लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी(Government jobs for 10 lakh unemployed) में भर्ती किए जाएंगे.
  1. नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे.
  1. बिजली गारंटी
  1. दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
  1. छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
  1. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे.

महिलाओं के लिए गारंटी

  1. 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी.
  2. शिक्षा गारंटी
  3. छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी
  4. दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा
  5. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे.
  6. सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे.
  7. शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा.

स्वास्थ्य गारंटी

  1. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम(Arrangement of free and good treatment for every citizen of Chhattisgarh).
  2. दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे.
  3. दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा.
  4. छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे.
  5. सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.
  6. तीर्थ यात्रा गारंटी
  7. दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के 
  8. किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान(sacred place of pilgrimage) पर मुक्त यात्रा करवाई जाएगी.
  9. वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा(वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा).
  10. भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी
  11. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.
  12. किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी.

शहीद सम्मान राशि की गारंटी

  1. भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर 
  2. सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि(Rs 1 crore honorarium to the family) दी जाएगी.
  3. कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी
  4. सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे.
  5. संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ