MP/CG की सियासत की बड़ी खबर..भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। ऐसे पहली बार हुआ है, जब बीजेपी चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया है। ये सभी वो सीटें हैं जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें हैं, जहां बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव हार रही है।
बीजेपी की पहली सूची में 2018 में चुनाव हारे 14 चेहरों को फिर से मौका दिया है। इनमें तीन पूर्व मंत्री ललिता यादव, लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश धुर्वे और नाना भाऊ मोहोड़ भी शामिल है।
भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को फिर से मैदान में उतारा गया है। जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया है। जबकि पिछोर सीट से प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा गया। छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव मौका दिया गया है। सुमावली से सिंधिया समर्थक अदल सिंह कंसाना को टिकट मिला है। पेटलावद से निर्मला भूरिया को उतारा गया है।
कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर ऐलान; पिछली बार हारे 14 चेहरों को मौका, 12 नए चेहरे
राऊ - मधु वर्मा पेटलावद - निर्मला भूरिया कसरावद - आत्माराम पटेल गोहद - लाल सिंह आर्य छतरपुर - ललिता यादव पथरिया - लखन पटेल गुन्नौर - राजेश वर्मा चित्रकूट - सुरेंद्र सिंह गहरवार शाहपुरा - ओमप्रकाश धुर्वे सौंसर - नाना भाऊ मोहोड़ महेश्वर - राजकुमार मेव पेटलावद - निर्मला भूरिया कसरावद - आत्माराम पटेल सुमावली - एंदल सिंह कंसाना (ये उपचुनाव में हारे थे)
नेताओं के बेटे-बेटी जिताऊ हो तो क्यों नहीं मिलेगा टिकट?
सबलगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय मेहरबान सिंह रावत की बहू सरला रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। जबलपुर के पाटन सीट से पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है। छतरपुर जिले के महाराजपुर में पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह भंवर राजा के बेटे कामाख्या प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है।
पिछली बार हारे 14 चेहरों को मौका, 12 नए चेहरे
मुलताई से चंद्रशेखर देशमुख को टिकट दिया गया है। उन्होंने 2013 में कांग्रेस के कद्दावर नेता सुखदेव पांसे को हराया, लेकिन 2018 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था और यहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार फिर पार्टी ने चंद्रशेखर देशमुख पर भरोसा जताया है।
इसी तरह उज्जैन कि घट्टिया सीट से 2013 में सतीश मालवीय जीते थे, लेकिन उन्हें 2018 में टिकट नहीं दिया था, इस चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन एक बार फिर से पार्टी ने मालवीय पर दांव लगाया है।
संगठन के लोगों को भी टिकट
बीजेपी ने अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से युवा चेहरा और भाजपा के जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम को उम्मीदवार घोषित किया है। पहले चर्चा थी कि सांसद हिमाद्री सिंह को यहां से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन पार्टी ने हीरा सिंह श्याम पर भरोसा जताया। वे जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी रहे हैं।
चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को मौका
चाचौड़ा सीट से प्रियंका मीणा को टिकट दिया गया है। इस सीट में वर्तमान में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह विधायक है। प्रियंका मीणा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई है। उनके पति IRS हैं और वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं। प्रियंका मीना उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आयीं, जब उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा।
सुबह AAP से इस्तीफा शाम को BJP से टिकट
बालाघाट जिले की लांजी सीट से भाजपा ने राजकुमार कर्राये को टिकट दिया है। राजकुमार ने गुरुवार सुबह आप पार्टी से इस्तीफा दिया था। शाम को उन्हें भाजपा की जारी हुई पहली 39 उम्मीदवारों कर सूची में जगह मिल गई। वे आप से पहले भाजपा में ही थे। दो बार से टिकट की मांग कर रहे थे। यानी एक तरह से उनकी घर वापसी हुई है।
BJP Candidate List 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 सीटों पर जारी की लिस्ट, CM बघेल के खिलाफ भतीजे विजय बघेल को उतारा
Chhattisgarh BJP Candidate List 2023: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 21 सीटें पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. एक बार फिर से सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल चुनाव लड़ेंगे.
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 21 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बात की जाए तो यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पाटन से विधायक हैं. दूसरी तरफ उन्हीं का भतीजा विजय बघेल (Vijay Baghel) बीजेपी से सांसद हैं. पाटन
विधानसभा से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. बीजेपी सांसद विजय बघेल का सामना सीएम भूपेश बघेल से होगा. सीएम भूपेश बघेल( CM Bhupesh Baghel) के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल चुनाव लड़ेंगे(Nephew Vijay Baghel will contest the election). इस बार भी बीजेपी ने पाटन विधानसभा से विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. बता दें, भूपेश बघेल के मुख़्यमंत्री बनने के बाद पाटन विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट बन गया था.
पाटन विधानसभा से मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ेंगे विजय बघेल
साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस समय बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट नहीं दिया था. कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़े थे और बीजेपी की ओर से मोतीलाल साहू मैदान में उतरे थे. मोती लाल साहू को भूपेश बघेल ने भारी मतों से मात दी थी. इसके बाद भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन गए हैं. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद माना जा रहा है कि पाटन विधानसभा से सीएम भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना लगभग तय है.
राजनिनेतिक बड़े नाम चाचा-भतीजा के कैसे हैं रिश्ते?
बता दें कि, चाचा-भतीजा के चुनावी जंग में बीजेपी से विजय बघेल पहले सीएम भूपेश बघेल को मात दे चुके हैं. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका ही नहीं दिया. दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट दिया गया था( Let us tell you that Vijay Baghel from BJP has already defeated CM Bhupesh Baghel in the election battle of uncle-nephew. In the 2008 assembly elections, Vijay Baghel defeated Bhupesh Baghel. After this, Bhupesh Baghel defeated Vijay Baghel in the 2013 assembly elections. However, in the 2018 assembly elections, BJP did not give a chance to Vijay Baghel. Was given ticket from BJP for Durg Lok Sabha seat) और वह कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को भारी मतों से हराकर दुर्ग के सांसद हैं. वहीं, अगर चाचा-भतीजा के बीच रिश्ते की बात की जाए तो वो दोनों राजनीतिक मैदान में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी हैं.
लोग ये भी खोजते हैं
Chhattisgarh Opinion poll 2023
Chhattisgarh election results
BSP MLA in Chhattisgarh
CG Vidhan Sabha Result
Chhattisgarh Election
Chhattisgarh Exit Poll
MP Election 2023 Date
एमपी विधानसभा चुनाव कब होंगे
MP election 2023 Opinion poll
2023 में विधानसभा चुनाव कहां-कहां है
MP Election Date
0 टिप्पणियाँ