Gurugram violence Haryana: हिंसा के बाद लोगों के पलायन की ख़बरों पर गुरुग्राम पुलिस ने क्या कहा?

Queries  How did Haryana violence start?  हरियाणा हिंसा कैसे शुरू हुई?  What is the communal clash in Haryana?  Nuh violence in hindi  What happened in nuh haryana in hindi Nuh News today Hindi  Monu Manesar  Gurgaon violence  Riots in gurgaon sector 57

हिंसा के बाद लोगों के पलायन की ख़बरों पर गुरुग्राम पुलिस ने क्या कहा?

गुरुग्राम के एसीपी वरुण दहिया ने कहा है कि ज़िले में स्थिति नियंत्रण में है और लगातार स्थिति की निगरानी की जा रही है.

उन्होंने कहा है, ''किसी भी व्यक्ति को डरने की ज़रूरत नहीं है. गुरुग्राम पुलिस सभी लोगों के साथ है. यहां किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है.''

नूंह में सोमवार से शुरू हुई हिंसा के बाद तनाव की स्थिति है.

उन्होंने कहा, ''कोई भी व्यक्ति 112 नंबर पर डायल करके पुलिस की मदद ले सकता है.''

लोगों के पलायन से जुड़ी रिपोर्टों पर एसीपी ने पत्रकारों से कहा, ''गुरुग्राम पुलिस भरोसा दिलाती है कि किसी को अपना घर या दुकान छोड़कर जाने की ज़रूरत नहीं है. गुरुग्राम पुलिस उनके और उनके परिवार की जान और माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है.''

बजरंग दल के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ''बजरंग दल के प्रदर्शन को लेकर अधिकारी संपर्क में हैं.''

उन्होंने कहा, "गुरुग्राम में सिर्फ़ एक घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और एक घायल हुआ था. इसके अलावा कोई घटना नहीं हुई है."

मोनू मानेसर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "गुरुग्राम पुलिस इस मामले में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करेगी.''

News Credit-ANI

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ