LPG Price Hike: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपया हुआ सस्ता

 

LPG Cylinder Price: मोदी सरकार(Modi Sarkar) ने दी आम जनता(Public) को बड़ी सौगात, घरेलू गैस सिलेंडर हुआ(domestic gas cylinder) 200 रुपये सस्ता  केंद्र सरकार गैस सिलेंडर के दामों में कटौती का ऐलान अगले 24 घंटे में कर सकती है(The central government may announce a reduction in the prices of gas cylinders in the next 24 hours)। माना जा रहा है कि मोदी सरकार इसे महिलाओं को राखी गिफ्ट के तौर पर दे सकती है।  केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार( Central Goverment) ने गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की है। मोदी सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती की है। वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये की कटौती (Rs 400 cut for Ujjwala scheme beneficiaries) की गई है। इससे 33 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।  महिलाओं को मोदी सरकार देगी राखी गिफ्ट  अभी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपये के करीब हैं लेकिन अब यह आम उपभोक्ताओं के लिए 900 के करीब हो जायेगा। बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों की पिछले कुछ महीनो में काफी अच्छी कमाई हुई है और इससे पूरा घटा भी मुनाफे में तब्दील हो गया है(Petroleum companies have earned a lot in the last few months and the entire loss has also been converted into profit)। मोदी सरकार ने अब आम लोगों को गैस सिलेंडर का दाम कम कर यह तोहफा दिया है।  अगस्त महीने में ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। सरकार ने 100 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद सिलेंडर की कीमत घटकर 1680 रुपये हो गई थी(The government had cut 100 rupees.  After this the price of the cylinder was reduced to Rs 1680)। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है। मोदी सरकार के फैसले से 33 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। वहीं केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन मुफ्त में बांटे जाएंगे।  मोदी सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपया हुआ सस्ता

LPG Cylinder Price: मोदी सरकार(Modi Sarkar) ने दी आम जनता(Public) को बड़ी सौगात, घरेलू गैस सिलेंडर हुआ(domestic gas cylinder) 200 रुपये सस्ता

केंद्र सरकार गैस सिलेंडर के दामों में कटौती का ऐलान अगले 24 घंटे में कर सकती है(The central government may announce a reduction in the prices of gas cylinders in the next 24 hours)। माना जा रहा है कि मोदी सरकार इसे महिलाओं को राखी गिफ्ट के तौर पर दे सकती है

केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार( Central Goverment) ने गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की है। मोदी सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती की है। वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये की कटौती (Rs 400 cut for Ujjwala scheme beneficiaries) की गई है। इससे 33 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।

महिलाओं को मोदी सरकार देगी राखी गिफ्ट

अभी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपये के करीब हैं लेकिन अब यह आम उपभोक्ताओं के लिए 900 के करीब हो जायेगा। बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों की पिछले कुछ महीनो में काफी अच्छी कमाई हुई है और इससे पूरा घटा भी मुनाफे में तब्दील हो गया है(Petroleum companies have earned a lot in the last few months and the entire loss has also been converted into profit)। मोदी सरकार ने अब आम लोगों को गैस सिलेंडर का दाम कम कर यह तोहफा दिया है।

अगस्त महीने में ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। सरकार ने 100 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद सिलेंडर की कीमत घटकर 1680 रुपये हो गई थी(The government had cut 100 rupees.  After this the price of the cylinder was reduced to Rs 1680)। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है। मोदी सरकार के फैसले से 33 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। वहीं केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन मुफ्त में बांटे जाएंगे।

लोग ये भी खोजते हैं

Lpg price near Madhya Pradesh
Lpg price near Indore, Madhya Pradesh
14 kg gas cylinder price Today
LPG price Reduced Today
भारत गैस सिलेंडर प्राइस
इंडेन गैस प्राइस टुडे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ