Manipur Violence: 'मणिपुर में फिर से AFSPA लागू करने की मांग

मणिपुर हिंसा की आग अब नागा समुदाय के गढ़ उखरूल जिसे तक पहुंच गई है. संदिग्ध विद्रोहियों ने शुक्रवार (18 अगस्त) को थोवई गांव में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके विरोध में मणिपुर में कुकी-ज़ो समुदाय के प्रभुत्व वाले इलाकों, खासतौर पर कांगपोकपी जिले में प्रदर्शन देखने को मिला है.  कांगपोकपी जिले में सैकड़ों महिलाएं कल दोपहर से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है. विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा. प्रदर्शनकारी समूह पहाड़ी इलाकों में असम राइफल्स की तैनाती की मांग कर रहा है.  एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता दिवस पर मणिपुर के मुख्यमंत्री के 'माफ करो और भूल जाओ' और पहले की तरह शांति से रहने के आह्वान के बमुश्किल दो दिन बाद तीन लोगों की हत्या कर दी गई और उनके अंग-भंग कर दिए गए.

'मणिपुर में फिर से AFSPA लागू करने की मांग

मणिपुर हिंसा की आग अब नागा समुदाय के गढ़ उखरूल जिसे तक पहुंच गई है. संदिग्ध विद्रोहियों ने शुक्रवार (18 अगस्त) को थोवई गांव में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके विरोध में मणिपुर में कुकी-ज़ो समुदाय के प्रभुत्व वाले इलाकों, खासतौर पर कांगपोकपी जिले में प्रदर्शन देखने को मिला है.

कांगपोकपी जिले में सैकड़ों महिलाएं कल दोपहर से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है. विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा. प्रदर्शनकारी समूह पहाड़ी इलाकों में असम राइफल्स की तैनाती की मांग कर रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता दिवस पर मणिपुर के मुख्यमंत्री के 'माफ करो और भूल जाओ' और पहले की तरह शांति से रहने के आह्वान के बमुश्किल दो दिन बाद तीन लोगों की हत्या कर दी गई और उनके अंग-भंग कर दिए गए.  

manipur
manipur par world media
manipur mein kiski sarkar hai
manipur violent
manipur मणिपुर – भारतीय राज्य
manipur cm
manipur violence
manipur incident
manipur chief minister

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ