Motor Cycle championship 2023: नहीं रहे 13 वर्षीय भारतीय बाइक रेसर श्रेयस हरीश, रेसिंग के दौरान हुआ निधन

13-year-old budding Indian bike racer dies in accident during motorcycle championship   New Delhi. According to a sensational news from Bengaluru, 13-year-old motorcycle rider Kopparam Shreyas Harish died after an accident in a racing championship on Saturday.  He had serious head injuries.  At the same time, it was learned that Shreyas had recently celebrated his 13th birthday about 10 days ago.   The MRF MMSC FMSCI Indian National Motorcycle Racing Championship is underway at the Madras International Circuit in Chennai.  But now after the accident, the race has been postponed till today i.e. Sunday.   In fact, Shreyas had secured a brilliant first place in one of the qualifying events required for this race on Saturday morning itself.  While crossing the first turn of the track in the race, Shreyas lost control of his bike and fell victim to the accident.  Due to which he had a deep injury on his head.  The race was stopped immediately and he was taken to a nearby hospital.   According to the information, after this, he was immediately taken to a nearby hospital by an ambulance on the track, where he was declared brought dead.  His father was also with him at the time of the incident.  Let us tell you that Shreyas, a student of Kenashree School in Bangalore, was born on July 26, 2010.  He was also considered a budding racer as he had won several major national level races.   If seen, this is the second such accident in Indian motorsport this year.  Earlier in January, 59-year-old racer KE Kumar died in hospital after a crash in the second round of the MRF MMSC FMSCI Indian National Car Racing Championship 2022 at Madras International Circuit

13 साल के उभरते भारतीय बाइक रेसर की मौत, मोटरसाइकिल चैंपियनशिप के दौरान एक्सीडेंट में गंवाई जान

नई दिल्ली.बेंगलुरु से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के 13 साल के मोटरसाइकिल राइडर कोप्पाराम श्रेयस हरीश (Shreyas Harish) की बीते शनिवार को एक रेसिंग चैंपियनशिप में दुर्घटना (Motor Cycle Accident) के बाद मौत हो गई थी। उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। वहीं जानकारी मिली कि, श्रेयस ने हाल ही में करेब 10 दिन पहले ही अपना 13वां जन्मदिन मनाया था।

बता दें कि, MRF MMSC FMSCI इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में चल रही है। लेकिन अब हादसे के बाद रेस को आज यानी रविवार तक टाल दिया है।

दरअसल श्रेयस ने इस रेस के लिए जरुरी एक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में बीते शनिवार सुबह ही शानदार पहला स्थान हासिल किया था। वहीं इसके बाद रेस में ट्रैक के पहले मोड़ को पार करते समय श्रेयस अपनी बाइक का कण्ट्रोल खो बैठे  और हादसे का शिकार हो गए। जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी। रेस को तुरंत ही रोक दिया गया तथा उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, इसके बाद आननफानन में ट्रैक पर मौजूद एंबुलेंस से उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। घटना के समय उनके पिता भी उनके साथ थे। ।बताते चलें कि, बेंगलुरु के केनश्री स्कूल के छात्र श्रेयस का जन्म 26 जुलाई, साल 2010 को हुआ था। उन्हें उदीयमान रेसर भी माना जाता था, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई बड़ी रेस जीती थीं।

देखा जाए तो भारतीय मोटरस्पोर्ट में यह इस साल तरह की दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले जनवरी में 59 वर्षीय रेसर केई कुमार की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में MRF MMSC FMSCI इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में दुर्घटना के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ