13 साल के उभरते भारतीय बाइक रेसर की मौत, मोटरसाइकिल चैंपियनशिप के दौरान एक्सीडेंट में गंवाई जान
नई दिल्ली.बेंगलुरु से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के 13 साल के मोटरसाइकिल राइडर कोप्पाराम श्रेयस हरीश (Shreyas Harish) की बीते शनिवार को एक रेसिंग चैंपियनशिप में दुर्घटना (Motor Cycle Accident) के बाद मौत हो गई थी। उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। वहीं जानकारी मिली कि, श्रेयस ने हाल ही में करेब 10 दिन पहले ही अपना 13वां जन्मदिन मनाया था।
बता दें कि, MRF MMSC FMSCI इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में चल रही है। लेकिन अब हादसे के बाद रेस को आज यानी रविवार तक टाल दिया है।
दरअसल श्रेयस ने इस रेस के लिए जरुरी एक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में बीते शनिवार सुबह ही शानदार पहला स्थान हासिल किया था। वहीं इसके बाद रेस में ट्रैक के पहले मोड़ को पार करते समय श्रेयस अपनी बाइक का कण्ट्रोल खो बैठे और हादसे का शिकार हो गए। जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी। रेस को तुरंत ही रोक दिया गया तथा उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, इसके बाद आननफानन में ट्रैक पर मौजूद एंबुलेंस से उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। घटना के समय उनके पिता भी उनके साथ थे। ।बताते चलें कि, बेंगलुरु के केनश्री स्कूल के छात्र श्रेयस का जन्म 26 जुलाई, साल 2010 को हुआ था। उन्हें उदीयमान रेसर भी माना जाता था, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई बड़ी रेस जीती थीं।
देखा जाए तो भारतीय मोटरस्पोर्ट में यह इस साल तरह की दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले जनवरी में 59 वर्षीय रेसर केई कुमार की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में MRF MMSC FMSCI इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में दुर्घटना के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी
0 टिप्पणियाँ