प्रमोशन सहित कई अन्य मांगों को लेकर 4 से 6 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर, कामकाज प्रभावित होने की आशंका
Tehsildar and Naib Tehsildar of MP will go on mass leave : मध्य प्रदेश के सभी तहसीलदार (All Tehsildars of Madhya Pradesh) और नायब तहसीलदार 4 से 6 सितंबर तक अवकाश पर रहेंगे(Naib Tehsildar will be on leave from 4 to 6 September)। ये लंबे समय से सरकार से अपने प्रमोशन सहित कई और मांगें कर रहे हैं और इसी को लेकर तीन दिवसीय सामूहिक अवकास पर जा रहे हैं। इसे लेकर मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ (State Revenue Officers Association) ने एक पत्र जारी कर सरकार को सामूहिक अवकाश की पूर्व सूचना दी है।
प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने द्वारा जारी पत्र
इस पत्र में लिखा गया है कि ‘संघ (union) द्वारा पिछले कई सालों से तहसीलदार(Tehsildar) और नायब तहसीलदार( Naib Tehsildar) जैसे महत्वपूर्ण पद के लिये आवश्यक मांगों जैसे नायब तहसीलदार को राजपत्रित दर्जा देने(To give gazetted status to Naib Tehsildar), ग्रेड पे में वृद्धि करते हुए( increasing the grade pay) समकक्षीय पदों में समान करते हुए एवं स्थाई पदोन्नति देने हेतु ज्ञापन पर ज्ञापन सौपे गए हैं। परन्तु कई बार आश्वासन प्राप्त होने के उपरांत भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही या आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इस कारण से वर्तमान में संवर्ग( Cadre) में भारी निराशा एवं हताशा है, जिसका सीधा प्रभाव शासनहित में किए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता पर पड़ता है। अतएव निवेदन है कि संघ द्वारा दिनांक 04.09.2023 से दिनांक 06.09.2023 तक कनिष्ट प्रशासनिक सेवा संघ के समस्त तहसीलदार(Tehsildar ), नायब तहसीलदार( Nayab Tehsildar ), अधीक्षक भू-अभिलेख (Superintendent Of Land Records) एवं सहायक अधीक्षक भू अभिलेख (Assistant Superintendent Land Records) द्वारा सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है अतः हमारी उक्त मांगों को निर्णायक स्तर पर लाकर आदेश जारी करने की कृपा करें।’ प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के सामूहिक अवकाश पर जाने से कई कामों असर पड़ेगा। सीमांकन, नामांतरण(demarcation, renaming), बंटाकन सहित रेवेन्यू(Revenue including Bantakan) से जुड़े कार्य प्रभावित होने की आशंका है।
लोग ये भी खोजते हैं
Aaj Tak MP News
दैनिक भास्कर मध्यप्रदेश टुडे
एमपी न्यूज़ चैनल
आज की ताजा खबर मध्य प्रदेश भोपाल
मध्य प्रदेश समाचार वीडियो
एमपी न्यूज़ लाइव भोपाल मध्य प्रदेश
वीडियो
0 टिप्पणियाँ