Narsinghpur Collector : नरसिंहपुर का फर्जी कलेक्टर जबलपुर से पकड़ा, प्रशासनिक हलकों में हड़कंप, मध्यप्रदेश प्रशासनिक व्यवस्था की लपरवाही वया करती यह खबर

At present, the game of transfers is going on in Madhya Pradesh regarding the preparation of elections, orders are coming daily, and collectors are being changed, for some time this news of Madhya Pradesh is also in headlines that Narsinghpur collector Riju Bafna ji has been transferred from Narsinghpur district.  Can be removed, but no one can think that a person will call himself the collector of Narsinghpur and will also prove that he has become the collector of Narsinghpur, and Riju Bafna himself has entrusted him with the responsibility of the collector, indeed this incident  They are going to shock the general public, because the biggest head of the district can get cheated, then these fake people can easily fool the general public.   This news is disturbing, and is going to create fear from inside, when some photos went viral, earlier it seemed to be a rumor spread by mischievous elements but later the police investigated it and found it to be true.  A fake person has been caught by the Jabalpur police, who was calling himself the collector of Narsinghpur, not only this, by taking the photo from the Facebook page of the Narsinghpur collector, the photo was manipulated in such a clever way that no one would believe  Will do that instead of Narsinghpur Collector Riju Bafna ji, this person has been posted in place of Narsinghpur Collector.   However, the Jabalpur police is now trying to find out why the person doing such an act was doing it and whether he tried to take any benefit out of such an act.  However, after this news came to the fore, there has been a stir in the administrative circles and everyone is curious that who is this person who is calling himself Narsinghpur Collector and why did he do this.  Jabalpur police said that a 28-year-old youth from Nagpur was living on rent in Shastri Nagar under Tilwara police station of Jabalpur, who was calling himself Narsinghpur collector, whom the police has brought to the police station for questioning, detailed disclosure after questioning.  will be.

वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में चुनावों की तैयारी को लेकर तबादलों का खेल जारी है, रोजाना आदेश आ रहे हैं, और कलेक्टर बदले जा रहे हैं, कुछ समय से मध्यप्रदेश की यह ख़बर भी सुर्खियों में है कि नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना जी को नरसिंहपुर ज़िले से हटाया जा सकता है लेकिन यह कोई भी नहीं सोच सकता कि कोई व्यक्ति खुद को नरसिंहपुर का कलेक्टर बताएगा और यह सावित भी करेगा कि वह नरसिंहपुर का कलेक्टर बन गया है, और स्वयं ऋजु बाफना जी ने उसे कलेक्टर का दायित्व भी सौंपा, वाकई यह घटना आम जनता को झकझोर कर देने वाली हैं, क्योंकि ज़िले का सबसे बड़ा मुखिया धोखा खा सकता हैं तो आम जनता को ये फर्जी लोग तो आसानी से वेवकूफ बना सकते हैं।

यह ख़बर परेशान करने वाली है, और अंदर से डर पैदा करने वाली है, जब कुछ फोटो वायरल हुए तो पहले यह शरारती तत्वो की फेलायी हुई अफवाह लग रही थी लेकिन बाद में पुलिस ने इस पर जांच की और इसे सही पाया। एक फर्जी व्यक्ति को जबलपुर पुलिस ने पकड़ा है जो अपने आप को नरसिंहपुर का कलेक्टर बता रहा था, यही नहीं नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो उठाकर बहुत ही शातिर तरीके से फ़ोटो से कुछ इस तरह छेड़छाड़ की गई कि जिन्हें देखकर कोई भी यह भरोसा कर लेगा कि नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना जी की जगह इस व्यक्ति की पोस्टिंग नरसिंहपुर कलेक्टर की जगह पर हुई है।

हालाँकि जबलपुर पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस तरह का कार्य करने वाला व्यक्ति आखिर ऐसा क्यों कर रहा था और इस तरह के कृत्य से उसने किसी तरह का कोई लाभ उठाने की कोशिश तो नहीं की है। हालाँकि इस ख़बर के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और सभी उत्सुक हैं कि खुदको नरसिंहपुर कलेक्टर बताने वाला यह शख्स कौन है और उसने ऐसा क्यों किया। जबलपुर पुलिस ने बताया कि जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में फ्लैट किराए पर लेकर नागपुर का एक 28 वर्षीय युवक रह था जो अपने आप को नरसिंहपुर कलेक्टर बता रहा था, जिसे पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई है, पूछताछ के बाद विस्तृत खुलासा होगा।

लोग यह भी जानना चाहते हैं
नरसिंहपुर क्यों प्रसिद्ध है?
नरसिंहपुर जिला का डीएम कौन है?
नरसिंहपुर जिले में कौन कौन सी तहसील है?
नरसिंहपुर में कितने जिले?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ