वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में चुनावों की तैयारी को लेकर तबादलों का खेल जारी है, रोजाना आदेश आ रहे हैं, और कलेक्टर बदले जा रहे हैं, कुछ समय से मध्यप्रदेश की यह ख़बर भी सुर्खियों में है कि नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना जी को नरसिंहपुर ज़िले से हटाया जा सकता है लेकिन यह कोई भी नहीं सोच सकता कि कोई व्यक्ति खुद को नरसिंहपुर का कलेक्टर बताएगा और यह सावित भी करेगा कि वह नरसिंहपुर का कलेक्टर बन गया है, और स्वयं ऋजु बाफना जी ने उसे कलेक्टर का दायित्व भी सौंपा, वाकई यह घटना आम जनता को झकझोर कर देने वाली हैं, क्योंकि ज़िले का सबसे बड़ा मुखिया धोखा खा सकता हैं तो आम जनता को ये फर्जी लोग तो आसानी से वेवकूफ बना सकते हैं।
यह ख़बर परेशान करने वाली है, और अंदर से डर पैदा करने वाली है, जब कुछ फोटो वायरल हुए तो पहले यह शरारती तत्वो की फेलायी हुई अफवाह लग रही थी लेकिन बाद में पुलिस ने इस पर जांच की और इसे सही पाया। एक फर्जी व्यक्ति को जबलपुर पुलिस ने पकड़ा है जो अपने आप को नरसिंहपुर का कलेक्टर बता रहा था, यही नहीं नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो उठाकर बहुत ही शातिर तरीके से फ़ोटो से कुछ इस तरह छेड़छाड़ की गई कि जिन्हें देखकर कोई भी यह भरोसा कर लेगा कि नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना जी की जगह इस व्यक्ति की पोस्टिंग नरसिंहपुर कलेक्टर की जगह पर हुई है।
हालाँकि जबलपुर पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस तरह का कार्य करने वाला व्यक्ति आखिर ऐसा क्यों कर रहा था और इस तरह के कृत्य से उसने किसी तरह का कोई लाभ उठाने की कोशिश तो नहीं की है। हालाँकि इस ख़बर के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और सभी उत्सुक हैं कि खुदको नरसिंहपुर कलेक्टर बताने वाला यह शख्स कौन है और उसने ऐसा क्यों किया। जबलपुर पुलिस ने बताया कि जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में फ्लैट किराए पर लेकर नागपुर का एक 28 वर्षीय युवक रह था जो अपने आप को नरसिंहपुर कलेक्टर बता रहा था, जिसे पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई है, पूछताछ के बाद विस्तृत खुलासा होगा।
लोग यह भी जानना चाहते हैं नरसिंहपुर क्यों प्रसिद्ध है? नरसिंहपुर जिला का डीएम कौन है? नरसिंहपुर जिले में कौन कौन सी तहसील है? नरसिंहपुर में कितने जिले?
0 टिप्पणियाँ