नूंह हिंसा के बाद प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, 45 दुकानें ध्वस्त की गईं
नूंह में नल्हड़ मेडिकल रोड पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजरImage caption: नूंह में नल्हड़ मेडिकल रोड पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
हरियाणा के नूंह जिले में स्थानीय प्रशासन ने आज यानी शनिवार को अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने का काम किया है.
यह कार्रवाई नल्हड मेडिकल कॉलेज के पास की गई है, जहां करीब 45 दुकानों को तोड़ा गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नूंह जिले के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर ने कहा, "नल्हड मेडिकल रोड पर अवैध कमर्शियल दुकानें बनी हुई हैं. करीब 45 अवैध दुकानें बनाई गई हैं. अवैध निर्माण पर ही कार्रवाई की जा रही है."
जहां प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, वहां से नल्हड शिव मंदिर की दूरी करीब दो किलोमीटर है. सोमवार को धार्मिक यात्रा इसी सड़क से गुजरी थी और यहीं सांप्रदायिक हिंसा हुई थी...
नूंह जिले के एसडीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के आदेश पर कार्रवाई की गई है. 2.5 एकड़ में अतिक्रमण था, इसमें 45 पक्के स्ट्रक्चर थे और 15 कच्चे स्ट्रक्चर थे. ये सारे अवैध निर्माण थे. अभी जो दंगे थे उसमें इनकी संलिप्तता पाई गई है. आदेश के मुताबिक इन्हें जमींदोज किया गया है. इनमें से कुछ लोग दंगों से जुड़े हुए थे."
एक दिन पहले, शुक्रवार को भी स्थानीय प्रशासन ने जिले में अवैध निर्माणों को तोड़ने का काम किया था.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हिंसा में शामिल लोगों का इलाज किया जाएगा और इस इलाज की एक दवाई बुलडोजर भी है.
लोग यह भी जानना चाहते हैं What is the old name of Nuh? Why are riots happening in Haryana? हरियाणा में दंगे क्यों हो रहे हैं?
0 टिप्पणियाँ