हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- मोनू मानेसर दंगा करने के लिए नहीं कह रहा था
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह, गुरुग्राम हिंसा पर बुधवार को एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया है.
एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अनिल विज ने कहा, ''एक दिन में इतना बड़ी हिंसा नहीं की जा सकती. किसी न किसी ने इसे मास्टरमाइंड किया है. हम उसे सामने लाएंगे, जिसने प्रदेश, देश की शांति भंग करने का काम किया है.''
नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने जलाभिषेक यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ था और हिंसा गुरुग्राम तक भड़क उठी थी. इस हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है.
इस यात्रा में नासिर-जुनैद हत्या के अभियुक्त मोनू मानेसर को भी शामिल होना था. मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने के एलान वाले वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे.
ख़बरों में कहा जा रहा है कि मेवात के लोगों में इस बात का गुस्सा था और हिंसा भड़कने की एक वजह मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने की ख़बरें भी थीं.
अनिल विज से जब इस बारे में पूछा गया तो वो बोले, ''मोनू मानेसर का मैंने भी वीडियो सुना है. वो कहीं भी दंगे करने के लिए लोगों से नहीं कह रहा था. वो लोगों से यात्रा में शामिल होने के लिए कहा रहा था.''
अनिल विज कहते हैं, ''मोनू मानेसर के ऊपर राजस्थान में केस दर्ज है. हरियाणा में भी दर्ज है. हमें भी उसे पकड़ना है. मगर इसे दंगा भड़काने का आधार नहीं कहा जा सकता है. अगर किसी अपराधी ने कुछ कह दिया तो आप यात्रा नहीं निकालने दोगे. लाठियां चलाओगे, पथराव करोगे, ये कहां के कानून में लिखा है.''
हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा- ''सारे प्रदेश में रोज कार्यक्रम होते हैं. स्थानीय प्रशासन उसी के हिसाब से इंतज़ाम कर दिए जाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी इंतज़ाम किए गए थे. पर ये हिंसा इतनी भड़क जाएगी, इसका किसी ने आकलन नहीं किया था.''
Your Queries How did Haryana violence start? हरियाणा हिंसा कैसे शुरू हुई? What is the communal clash in Haryana? Nuh violence in hindi What happened in nuh haryana in hindi Nuh News today Hindi Monu Manesar Gurgaon violence Riots in gurgaon sector 57
0 टिप्पणियाँ