Panipat News Latest updates :पानीपत में शरारती तत्वों का तांडव : विशेष समुदाय के लोगों पर हमला, नकाबपोश बदमाशों ने झुग्गियां व दुकानें तोड़ीं, कई घायल

Orgy of mischievous elements in Panipat: attack on people of special community, masked miscreants broke slums and shops, many injured   Panipat (Sachin Sharma): Nuh violence has stopped but somewhere its spark is still burning.  In view of the violence, police surveillance has been increased in many districts of the state, while the internet has also been closed.  Some mischievous elements have once again tried to vitiate the atmosphere in Panipat.  People of a particular community have been attacked by some bike-borne people.  Not only this, masked miscreants vandalized slums and shops with sticks.  Many people, including women, have also suffered serious injuries after this incident.   According to the information received, after ransacking the Chicken Corner shop in Dhamija Colony, several bike-borne miscreants ransacked shops near Ujha Road and Sector 25 Krishna Garden in Panipat in broad daylight on Sunday.  .  Eyewitnesses and victims told that mischievous elements vandalized shops and attacked bikes.  At the same time, whoever came in front also had a fight with him.  He told that the miscreants had also taken sharp weapons and swords and religious slogans were also being raised by the miscreants.  The victims told that many people have suffered serious injuries.  The victims told that money has also been stolen from the street by the mischievous elements by entering the shops.  Eyewitnesses and a shopkeeper told that there were about 35 bikes on which many people were riding and everyone had a red colored scarf around their neck and a big flag.   As soon as the information was received, a heavy police force including SHO, DSP reached the spot.  Superintendent of Police Ajit Singh Shekhawat told that some people are being interrogated after taking them into custody.  The rest of the youths are being searched.  At the same time, the police have taken an injured youth to the hospital for treatment.

पानीपत में शरारती तत्वों का तांडव : विशेष समुदाय के लोगों पर हमला, नकाबपोश बदमाशों ने झुग्गियां व दुकानें तोड़ीं, कई घायल

पानीपत (सचिन शर्मा) : नूंह हिंसा तो थम गई है लेकिन कहीं-कहीं उसकी चिंगारी अभी भी धधक रही है। हिंसा को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है तो वहीं इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। पानीपत में कुछ शरारती तत्वों ने एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। एक विशेष समुदाय के लोगों पर बाइक सवार कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। इतना ही नहीं, नकाबपोश बदमाशों लाठी-डंडो से झुग्गियां और दुकानें तोड़ दी। इस वारदात के बाद के महिलाओं समेत कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार धमीजा कॉलोनी में चिकन कॉर्नर की दुकान पर तोड़फोड़ करने के बाद रविवार को दिन दहाड़े कई बाइक सवार नकाबपोश शरारती तत्वों द्वारा पानीपत के उझा रोड और सेक्टर 25 कृष्णा गार्डन के पास दुकानों में तोड़फोड़ वह मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ितों ने बताया यह शरारती तत्वों ने दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की बाइकों पर हमले किए। साथ ही जो सामने आया उसके साथ मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों ने तेजधार हथियार और तलवारें भी ले रखी थी और शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक नारे भी लगाए जा रहे थे। पीड़ितों ने बताया कि कई लोगों को काफी चोटें आई हैं। पीड़ितों ने बताया शरारती तत्वों द्वारा दुकानों में घुसकर गल्ले से पैसे भी चुराए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी और एक दुकानदार ने बताया कि करीब 35 बाइक थी जिन पर कई कई लोग सवार थे और सब के गले में लाल रंग का गमछा था और एक बड़ा झंडा था।

सूचना मिलते ही SHO, DSP समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। बाकी युवकों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस वारदात में एक घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ