करगिल से PM मोदी पर गरजे राहुल गांधी तो बोली बीजेपी- नेहरू ने चीन को चावल दिए थे
राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के लद्दाख (Laddakh) दौरे के दौरान दिए उनके बयान पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी आधारहीन बयान देने में माहिर हैं. उन्होंने एक बार फिर अर्नगल बयान दिया है(BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi said that Rahul Gandhi specializes in giving baseless statements. He has once again given Erngal statement).
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के करगिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Narendra Modi) और केंद्र सरकार पर हमले के बाद बीजेपी(BJP) की ओर से भी पलटवार किया गया है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए कहा कि वो झूठ बोलने में माहिर हैं. पंडित नेहरू(Pandit Nehru) ने ‘दुश्मन’ चीन(china) को हजारों टन चावल भेजे थे. साथ ही यह सवाल भी उठाया कि उनका चीन के साथ क्या रिश्ता है.
राहुल गांधी के लद्दाख दौरे के दौरान दिए उनके बयान पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा(BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi said on Rahul Gandhi's statement during his visit to Ladakh), “राहुल गांधी भारतीय राजनीति में मोटरसाइकिल परिब्रजक बने हुए हैं. सबसे पुराने पंडित जी के खानदान के 53 साल के युवा भारत और चीन के बारे में अनर्गल बयान के आदि हो गए हैं. मुझे समझ नहीं आता की राहुल गांधी को चीन के बातों पर इतना प्यार क्यों आता है.”
त्रिवेदी ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या इसके पीछे आरजेएफ को मिला फंड है( Raising the question, Trivedi said, “Is the fund received by RJF behind this) या उनका व्यक्तिगत चीन से प्यार वो बार-बार उनका गुणगान करते रहते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने काल में चीनी सेना को खाना और रसद भी पहुंचाया था(He also said that Pandit Jawaharlal Nehru had also supplied food and logistics to the Chinese army during his time). उन्होंने खुद कहा था कि चीन की सेना को जरूरी चावल भेजा गया है… पहाड़ी राज्य में दिक्कत की वजह से थोड़ी चावल पहुंचाया गया. तिब्बत पर कब्जे के वक्त रसद पहुंचाई गई थी.”
कांग्रेस का चीन के साथ क्या रिश्ता
उन्होंने कहा कि 3500 हजार टन चावल जवाहर लाल नेहरू ने पहुंचाया था. मैं जवाब चाहता हूं कि आपने उस देश को रसद क्यों पहुंचाया जो दुश्मन देश बन चुका था(3500 thousand tonnes of rice was delivered by Jawaharlal Nehru. I want an answer as to why did you deliver logistics to a country which had become an enemy country). दूसरा स्पष्टीकरण चाहिए कि चीन का कांग्रेस और परिवार के साथ क्या करार है.”
साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “चीन के संबंध में बार-बार आपकी पूछने की फितरत जो है उसके पीछे कारण क्या है? जब चीन ने हमारे देश पर आक्रमण किया तब आरएसएस ने कंधे से कंधे मिलाकर सरकार का साथ दिया जिसकी नेहरू जी ने जमकर प्रसंशा की और स्वतंत्रता दिवस पर आरएसएस को बुलाया था.” उन्होंने कहा कि लद्दाख में 1958 में भारत का 60 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा किया था… ये बिलकुल सही है.
पीएम मोदी ने झूठ बोलाः राहुल गांधी
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने करगिल में कहा था कि (Congress MP Rahul Gandhi had said in Kargil that) लद्दाख एक सामरिक स्थल है. एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की जमीन छीनी है… लेकिन दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है. उन्होंने करगिल के लोगों से कहा कि चीन ने हिदुस्तान की जमीन ली है, और पीएम इस पर सच नहीं बोल रहे हैं. लेकिन जब भी बॉर्डर पर आपकी जरुरत होती है आप हमेशा तैयार रहते हैं. यहां के लोग दिल से बात करते है प्यार से बात करते हैं.
लद्दाख में राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख हमारा दूसरा घर है. लद्दाख के लोग हमारी मदद करते हैं. आप लोग इज्जत के साथ और बिना नफरत के रहते हो(In Ladakh, Rahul Gandhi said that Ladakh is our second home. The people of Ladakh help us. you live with dignity and without hatred). आपके अंदर कांग्रेस की विचारधारा है. लेकिन आपकी आवाज दबाई जा रही है, जो आपका अधिकार है वो आपको मिलेगा. किसी युवा से अगर यहां बात की जाए तो वो कहेगा कि लद्दाख बेरोजगारी का एपीसेंटर बन गया है.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे, और इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया गया. हमारा लक्ष्य देश में बीजेपी-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था. यात्रा से जो संदेश निकला वह था- ‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं.’
0 टिप्पणियाँ