Unacademy: 'पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को वोट दें- स्टूडेंट से अपील करने वाले टीचर की गई नौकरी

'पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को वोट दें- स्टूडेंट से अपील करने वाले टीचर की गई नौकरी  अनएकेडमी के टीचर को नौकरी से निकालने पर हंगामा खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अनएकेडमी के इस फैसले की काफी आलोचना की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया. जिसके बाद अनएकेडमी के को-फाउंडर ने इस पर सफाई दी.  खबर के मुताबिक, टीचर करण सांगवान ने छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की थी. जिसके बाद उनपर ये एक्शन लिया गया.  ‘पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को ही वोट दें’- टीचर ने की स्टूडेंट से अपील तो अनअकेडमी ने नौकरी से निकाला, क्या है अपराध?  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षित लोगों को वोट देने की अपील करना क्या अपराध है?"( , "Is it a crime to appeal to educated people to vote?")  आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अनअकेडमी के शिक्षक करण सांगवान को बर्खास्त कर दिया गया।  Unacademy Sacks Teacher: छात्रों से शिक्षित उम्मीदवार को वोट देने की अपील करने वाले शिक्षक करण सांगवान को ‘अनअकेडमी’ ने बर्खास्त कर दिया है(Teacher Karan Sangwan has been sacked by Unacademy for urging students to vote for an educated candidate)। शिक्षा से जुड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चलाने वाली फर्म ‘एडटेक’ का कहना है कि कक्षा व्यक्तिगत विचार साझा करने की जगह नहीं है(Edtech, a firm that runs an online education platform, says that the classroom is not the place to share personal views)।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा- क्या अपराध है?  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है और जानना चाहा कि क्या शिक्षित लोगों को वोट देने को कहना अपराध है(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has also reacted to the issue and wanted to know whether asking educated people to vote is a crime).।‘अनअकेडमी’ के सह-संस्थापक रोमन सैनी का कहना है कि सांगवान ने अनुबंध का उल्लंघन किया है। इसलिए कंपनी को उनका साथ छोड़ना पड़ा। सांगवान ने अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया है(Roman Saini, co-founder of Unacademy, says that Sangwan has violated the contract.  So the company had to part with him.  sangwan has started his youtube channel)और घोषणा की है कि वह इस पूरे विवाद के संबंध में 19 अगस्त को विस्तार से पोस्ट करेंगे।  Video Viral होने के बाद विवादों में Unacademy के शिक्षक करण सांगवान  करण सांगवान( Karan Sangwan) ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल ( Video Viral) हो रहा है जिसके कारण मैं विवाद में हूं और इस विवाद के कारण न्यायिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मेरे कई छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके साथ-साथ मुझे भी परेशानियां हो रही हैं(Because I am in controversy and because of this controversy many of my students preparing for judicial service exams are facing problems.  I am having problems along with them).।’’ सांगवान जिस विवादित वीडियो का जिक्र कर रहे हैं, उसमें वह छात्रों से अगली बार शिक्षित उम्मीदवारों को वोट देने की अपील कर रहे हैं।  हमला या शरारत? टूटे मिले AIMIM चीफ ओवैसी के दरवाजे के शीशे, सरकारी आवास की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस  कक्षा ऐसी जगह नहीं है जहां आप व्यक्तिगत विचार साझा करें- रोमन सैनी  दूसरी ओर रोमन सैनी ने इस संबंध में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा है कि ‘अनअकेडमी’ एक शिक्षण प्लेटफॉर्म है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए समर्पित है। सैनी ने कहा, ‘‘ऐसा करने के लिए हमारे पास सभी शिक्षकों के लिए कड़ी ‘आचार संहिता’है( In this regard, Roman Saini has written in a post on 'X' that 'Unacademy' is an education platform dedicated to imparting quality education. To do this, we have a strict 'code of conduct' for all teachers, Saini said.) जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे विद्यार्थियों को बिना किसी भेद-भाव के ज्ञान प्राप्त हो। हम जो कुछ भी करते हैं, अपने विद्यार्थियों को केन्द्र में रखते हुए करते हैं। कक्षा ऐसी जगह नहीं है जहां आप व्यक्तिगत विचार साझा करें क्योंकि यह उन्हें (विद्यार्थियों को) नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। वर्तमान स्थिति में, हमें मजबूरन करण सांगवान का साथ छोड़ना पड़ा क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था।’’  Kejriwal on PM Modi: ‘इत‍िहास में सबसे कम पढ़ा-ल‍िखा प्रधानमंत्री’ Arvind Kejriwal का PM Modi पर वार | Video  जनप्रतिनिधि अशिक्षित नहीं हो सकते, यह विज्ञान और तकनीक का युग- केजरीवाल  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षित लोगों को वोट देने की अपील करना क्या अपराध है? अगर कोई अशिक्षित है, मैं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं(In a post on X, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said, "Is it a crime to appeal to educated people to vote?  If someone is uneducated, I personally respect them)। लेकिन जनप्रतिनिधि अशिक्षित नहीं हो सकते हैं। यह विज्ञान और तकनीक का युग है। अशिक्षित जनप्रतिनिधि कभी भी 21वीं सदी के आधुनिक भारत का निर्माण नहीं कर सकते हैं।’’

'पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को वोट दें- स्टूडेंट से अपील करने वाले टीचर की गई नौकरी

अनएकेडमी के टीचर को नौकरी से निकालने पर हंगामा खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अनएकेडमी के इस फैसले की काफी आलोचना की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया. जिसके बाद अनएकेडमी के को-फाउंडर ने इस पर सफाई दी.

खबर के मुताबिक, टीचर करण सांगवान ने छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की थी. जिसके बाद उनपर ये एक्शन लिया गया.

‘पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को ही वोट दें’- टीचर ने की स्टूडेंट से अपील तो अनअकेडमी ने नौकरी से निकाला, क्या है अपराध?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षित लोगों को वोट देने की अपील करना क्या अपराध है?"( , "Is it a crime to appeal to educated people to vote?")

आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अनअकेडमी के शिक्षक करण सांगवान को बर्खास्त कर दिया गया।

Unacademy Sacks Teacher: छात्रों से शिक्षित उम्मीदवार को वोट देने की अपील करने वाले शिक्षक करण सांगवान को ‘अनअकेडमी’ ने बर्खास्त कर दिया है(Teacher Karan Sangwan has been sacked by Unacademy for urging students to vote for an educated candidate)। शिक्षा से जुड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चलाने वाली फर्म ‘एडटेक’ का कहना है कि कक्षा व्यक्तिगत विचार साझा करने की जगह नहीं है(Edtech, a firm that runs an online education platform, says that the classroom is not the place to share personal views)।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा- क्या अपराध है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है और जानना चाहा कि क्या शिक्षित लोगों को वोट देने को कहना अपराध है(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has also reacted to the issue and wanted to know whether asking educated people to vote is a crime).।‘अनअकेडमी’ के सह-संस्थापक रोमन सैनी का कहना है कि सांगवान ने अनुबंध का उल्लंघन किया है। इसलिए कंपनी को उनका साथ छोड़ना पड़ा। सांगवान ने अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया है(Roman Saini, co-founder of Unacademy, says that Sangwan has violated the contract.  So the company had to part with him.  sangwan has started his youtube channel)और घोषणा की है कि वह इस पूरे विवाद के संबंध में 19 अगस्त को विस्तार से पोस्ट करेंगे।

Video Viral होने के बाद विवादों में Unacademy के शिक्षक करण सांगवान

करण सांगवान( Karan Sangwan) ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल ( Video Viral) हो रहा है जिसके कारण मैं विवाद में हूं और इस विवाद के कारण न्यायिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मेरे कई छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके साथ-साथ मुझे भी परेशानियां हो रही हैं(Because I am in controversy and because of this controversy many of my students preparing for judicial service exams are facing problems.  I am having problems along with them).।’’ सांगवान जिस विवादित वीडियो का जिक्र कर रहे हैं, उसमें वह छात्रों से अगली बार शिक्षित उम्मीदवारों को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

हमला या शरारत? टूटे मिले AIMIM चीफ ओवैसी के दरवाजे के शीशे, सरकारी आवास की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

कक्षा ऐसी जगह नहीं है जहां आप व्यक्तिगत विचार साझा करें- रोमन सैनी

दूसरी ओर रोमन सैनी ने इस संबंध में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा है कि ‘अनअकेडमी’ एक शिक्षण प्लेटफॉर्म है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए समर्पित है। सैनी ने कहा, ‘‘ऐसा करने के लिए हमारे पास सभी शिक्षकों के लिए कड़ी ‘आचार संहिता’है( In this regard, Roman Saini has written in a post on 'X' that 'Unacademy' is an education platform dedicated to imparting quality education. To do this, we have a strict 'code of conduct' for all teachers, Saini said.) जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे विद्यार्थियों को बिना किसी भेद-भाव के ज्ञान प्राप्त हो। हम जो कुछ भी करते हैं, अपने विद्यार्थियों को केन्द्र में रखते हुए करते हैं। कक्षा ऐसी जगह नहीं है जहां आप व्यक्तिगत विचार साझा करें क्योंकि यह उन्हें (विद्यार्थियों को) नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। वर्तमान स्थिति में, हमें मजबूरन करण सांगवान का साथ छोड़ना पड़ा क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था।’’

Kejriwal on PM Modi: ‘इत‍िहास में सबसे कम पढ़ा-ल‍िखा प्रधानमंत्री’ Arvind Kejriwal का PM Modi पर वार | Video

जनप्रतिनिधि अशिक्षित नहीं हो सकते, यह विज्ञान और तकनीक का युग- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षित लोगों को वोट देने की अपील करना क्या अपराध है? अगर कोई अशिक्षित है, मैं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं(In a post on X, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said, "Is it a crime to appeal to educated people to vote?  If someone is uneducated, I personally respect them)। लेकिन जनप्रतिनिधि अशिक्षित नहीं हो सकते हैं। यह विज्ञान और तकनीक का युग है। अशिक्षित जनप्रतिनिधि कभी भी 21वीं सदी के आधुनिक भारत का निर्माण नहीं कर सकते हैं।’’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ