उत्तराखंड में बारिश ने मचाया ‘गदर’, बह गईं 7 गौशालाएं और 15 घर
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड बारिश के कारण बेहाली का दर्द झेल रहा है। भूस्खलन की घटनाएं और नदियों का बढ़ता जलस्तर(Water Level) अब डराने लगा है।
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड बारिश के कारण बेहाली का दर्द झेल रहा है। भूस्खलन की घटनाएं और नदियों का बढ़ता जलस्तर अब डराने लगा है। पहाड़ों पर लगातार बारिश के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा उफान पर है(Incidents of landslides and rising water level of rivers are now becoming frightening. Ganga is in spate in Rishikesh and Haridwar after incessant rains in the mountains)। उत्तराखंड के फिर से भूस्खलन की खबर सामने आई है। इसमें 15 घर और 7 गौशालाएं खत्म हो गई हैं।
लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, देहरादून जिले की विकासनगर तहसील के लांघा जाखन गांव में भूस्खलन हो गया। इसमें 15 घर और 7 गौशालाएं पूरी तरह बह गए( According to news agency ANI, a landslide occurred in Langha Jakhan village of Vikasnagar tehsil of Dehradun district. )In this, 15 houses and 7 cow sheds were completely washed away)। जाखन गांव में 16 परिवारों के 50 लोग रहते हैं। हालांकि गनीमत रही कि घटना के दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। सभी प्रभावित लोगों को पचता गांव के एक स्कूल में बनाए गए राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। यहां भूस्खलन के कारण सड़कें भी धंस गई हैं।
मोहन चट्टी में मलबे से पांच शव मिले
उसके अलावा ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मोहन चट्टी में पिछले तीन दिनों के रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमों ने मलबे में दबे सभी पांच शवों को बरामद कर लिया है(Apart from this, in the last three days rescue operation in Mohan Chatti of Laxman Jhula police station area of Rishikesh, the police, SDRF and administration teams have recovered all the five bodies buried under the debris)। बचाव अभियान के दौरान एक शख्स को मलबे से बचाया भी गया। बता दें कि हाल ही में यहां एक बरसानी नाले में पानी आ जाने से एक कार बह गई थी। कार में पति-पत्नी और उनके बेटा-बेटी भी थे। पति किसी तरह से बच गया था।
हिमाचल का हाल बेहाल
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से बुरा हाल है। शिमला, सोलन, मनाली, मंडी समेत कई जिलों में बारिश के कारण अब तक (इसी मानसूनी सीजन) 327 लोगों की मौत हो चुकी है( Let us inform that Himachal Pradesh is also in bad condition due to rain. So far (this monsoon season), 327 people have died due to rains in many districts including Shimla, Solan, Manali, Mandi)। जबकि 10 हजार रुपये से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हो चुका है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया था कि इस नुकसान की भरपाई में कम से कम एक साल का समय लगेगा।
0 टिप्पणियाँ