AIMIM के 2 सांसदों ने किया महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट

 

AIMIM के 2 सांसदों ने किया महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक चर्चा के बाद 20 सितंबर को पारित हो गया. इसके पक्ष में **454 और विरोध में 2 वोट** पड़े. विरोध में मत डालने वाले **AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी** और पार्टी के दूसरे **सांसद इम्तियाज जलील **हैं. ओवैसी बिल में अन्य **पिछड़ा वर्ग (OBC) और मुस्लिम समुदाय **की महिलाओं के लिए रिर्जेवशन की मांग कर रहे हैं. #WomenReservationBill #NarendraModi #SpecialSession #NewParliament #Loksabha #AsaduddinOwaisi #suradailynews

लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक चर्चा के बाद 20 सितंबर को पारित हो गया. इसके पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े. विरोध में मत डालने वाले AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी और पार्टी के दूसरे सांसद इम्तियाज जलील हैं. ओवैसी बिल में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के लिए रिर्जेवशन की मांग कर रहे हैं.

#WomenReservationBill #NarendraModi #SpecialSession #NewParliament #Loksabha #AsaduddinOwaisi #suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ