Bhopal Breaking News: 10 साल में 3 गुना हो गईं झुग्गी; सरकार ने जो फ्लैट दिए, वे किराए पर उठाए... उसी पैसे से बढ़ाते गए झुग्गी

ऐसे 10 साल में 3 गुना हो गईं झुग्गी; सरकार ने जो फ्लैट दिए, वे किराए पर उठाए... उसी पैसे से बढ़ाते गए झुग्गी  कैंसर हॉस्पिटल के सामने बनी मल्टी के सी-3 ब्लॉक में नरेंद्र ठाकुर को जेएनएनयूआरएम योजना के तहत फ्लैट मिला है, लेकिन नरेंद्र झुग्गी में ही रहते हैं। फ्लैट किराए पर उठा है। आई-1 ब्लॉक में अजय भूरा और उनके परिवार के 6 फ्लैट है, लेकिन आधे किराए पर चल रहे हैं। यह दो तो सिर्फ उदाहरण है। यहां बने 3,248 में से 30% फ्लैट या तो किराए पर चल रहे हैं या फिर इनमें दुकान, ब्यूटी पार्लर या अन्य व्यापार हो रहे हैं।  इंदौर से भोपाल में एंट्री करते ही लालघाटी के पास मदर इंडिया पहाड़ी से सुग्गयां हटाने के लिए 2014 में सरकार ने यहां के लोगों को 1.20 लाख रुपए में फ्लैट दिए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही लोग झुग्गियों में वापस लौट आए। कैंसर अस्पताल के पास होने का फायदा उठाते हुए फ्लैट मालिक मरीजों के परिजनों को 250 से 300 रुपए प्रतिदिन के किराए पर एक कमरा दे रहे हैं। फ्लैट, दुकानों पर इन्होंने नंबर लिख रखे हैं, जिससे जरूरतमंद आसानी से संपर्क कर सके। स्थिति ये है कि जहां 10 साल पहले सिर्फ 1500 चिह्नित की गई थी, वहां अब 5 हजार से अधिक झुग्गियां शहर की खूबसूरती पर दाग लगाती नजर आती हैं।  फ्लैट किराए पर दिए हैं तो कार्रवाई होगी  जिन लोगों को झुग्गी के बदले वाजपेयी नगर में फ्लैट मुहैया कराए गए हैं, अगर उन लोगों ने फ्लैट को किराए पर देकर खुद झुग्गी में रह रहे है तो ये गलत है। इसका परीक्षण कराया जाएगा। जांच सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई करेंगे- फ्रैंक नोबल ए. आयुक्त नगर निगम भोपाल  #bhopalnews #ajabgajabmp

ऐसे 10 साल में 3 गुना हो गईं झुग्गी; सरकार ने जो फ्लैट दिए, वे किराए पर उठाए... उसी पैसे से बढ़ाते गए झुग्गी

कैंसर हॉस्पिटल के सामने बनी मल्टी के सी-3 ब्लॉक में नरेंद्र ठाकुर को जेएनएनयूआरएम योजना के तहत फ्लैट मिला है, लेकिन नरेंद्र झुग्गी में ही रहते हैं। फ्लैट किराए पर उठा है। आई-1 ब्लॉक में अजय भूरा और उनके परिवार के 6 फ्लैट है, लेकिन आधे किराए पर चल रहे हैं। यह दो तो सिर्फ उदाहरण है। यहां बने 3,248 में से 30% फ्लैट या तो किराए पर चल रहे हैं या फिर इनमें दुकान, ब्यूटी पार्लर या अन्य व्यापार हो रहे हैं।

इंदौर से भोपाल में एंट्री करते ही लालघाटी के पास मदर इंडिया पहाड़ी से सुग्गयां हटाने के लिए 2014 में सरकार ने यहां के लोगों को 1.20 लाख रुपए में फ्लैट दिए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही लोग झुग्गियों में वापस लौट आए। कैंसर अस्पताल के पास होने का फायदा उठाते हुए फ्लैट मालिक मरीजों के परिजनों को 250 से 300 रुपए प्रतिदिन के किराए पर एक कमरा दे रहे हैं। फ्लैट, दुकानों पर इन्होंने नंबर लिख रखे हैं, जिससे जरूरतमंद आसानी से संपर्क कर सके। स्थिति ये है कि जहां 10 साल पहले सिर्फ 1500 चिह्नित की गई थी, वहां अब 5 हजार से अधिक झुग्गियां शहर की खूबसूरती पर दाग लगाती नजर आती हैं।

फ्लैट किराए पर दिए हैं तो कार्रवाई होगी

जिन लोगों को झुग्गी के बदले वाजपेयी नगर में फ्लैट मुहैया कराए गए हैं, अगर उन लोगों ने फ्लैट को किराए पर देकर खुद झुग्गी में रह रहे है तो ये गलत है। इसका परीक्षण कराया जाएगा। जांच सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई करेंगे- फ्रैंक नोबल ए. आयुक्त नगर निगम भोपाल

#bhopalnews #ajabgajabmp

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ