हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर और नीचः सपा नेता
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद अब उत्तर प्रदेश में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म पर विवादित बयान दिया है. मौर्य का कहना है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि इसका फारसी में अर्थ 'चोर और नीच' होता है. उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले 'देशद्रोही' हैं. उन्होंने कहा, "हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वो धर्म है ही नहीं. ये धर्म कैसे हो सकता है. अगर हिंदू धर्म होता तो सभी को बराबरी का दर्जा मिलता. हिंदू राष्ट्र की मांग भी संविधान विरोधी है और ऐसा करने वाले देशद्रोही."
#UdaynidhiStalin #SamajwadiParty #SwamiPrasadMaurya #Hinduism #SanatanDharma #Politics #suradailynews
0 टिप्पणियाँ