Delhi Breaking News | 'मेट्रो के उद्धघाटन में CM केजरीवाल को ना बुलाना PM की छोटी सोच' - आतिशी

 

Delhi Breaking News | 'मेट्रो के उद्धघाटन में CM केजरीवाल को ना बुलाना PM की छोटी सोच' - आतिशी >आतिशी ने कहा कि दो किलोमीटर की मेट्रो लाइन के उद्घाटन में CM अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाना. छोटी मानसिकता का उदाहरण है. दिल्ली मेट्रो में 50% पैसा राज्य सरकार का लगता है. वहीं, सांसद संजय सिंह ने लिखा है, 'मोदी जी आपने राजनीति की न्यूनतम मर्यादा भी समाप्त कर दी है जिस दिल्ली मेट्रो में 50 % पैसा दिल्ली की सरकार ने लगाया है उसके उद्घाटन समारोह में CM को आमंत्रित न करना आपकी दुर्भावना भरी सोच को उजागर करता है.' >दुर्गेश ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि "आज प्रधानमंत्री जी दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन कर रहे हैं. पूरी दुनिया को पता है कि दिल्ली मेट्रो में 50% हिस्सेदारी दिल्ली सरकार की होती है और 50% हिस्सेदारी केन्द्र सरकार की होती है. लेकिन मोदी जी माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति से इतना घबराए हुए हैं कि उन्होंने केजरीवाल जी को उद्घाटन में बुलाया तक नहीं". उन्होंने आगे लिखा है कि "मोदी जी देश क्या इस तरह से आगे बढ़ेगा ?". Atishi | Aam Aadmi Party #Delhi #Atishi #DelhiNews #Metro #ArvindKejriwal #PMModi

Delhi Breaking News | 'मेट्रो के उद्धघाटन में CM केजरीवाल को ना बुलाना PM की छोटी सोच' - आतिशी

आतिशी ने कहा कि दो किलोमीटर की मेट्रो लाइन के उद्घाटन में CM अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाना. छोटी मानसिकता का उदाहरण है. दिल्ली मेट्रो में 50% पैसा राज्य सरकार का लगता है. वहीं, सांसद संजय सिंह ने लिखा है, 'मोदी जी आपने राजनीति की न्यूनतम मर्यादा भी समाप्त कर दी है जिस दिल्ली मेट्रो में 50 % पैसा दिल्ली की सरकार ने लगाया है उसके उद्घाटन समारोह में CM को आमंत्रित न करना आपकी दुर्भावना भरी सोच को उजागर करता है.'

दुर्गेश ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि "आज प्रधानमंत्री जी दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन कर रहे हैं. पूरी दुनिया को पता है कि दिल्ली मेट्रो में 50% हिस्सेदारी दिल्ली सरकार की होती है और 50% हिस्सेदारी केन्द्र सरकार की होती है. लेकिन मोदी जी माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति से इतना घबराए हुए हैं कि उन्होंने केजरीवाल जी को उद्घाटन में बुलाया तक नहीं". उन्होंने आगे लिखा है कि "मोदी जी देश क्या इस तरह से आगे बढ़ेगा ?".

Atishi | Aam Aadmi Party #Delhi #Atishi #DelhiNews #Metro #ArvindKejriwal #PMModi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ