G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की राजधानी दिल्ली महानगर को नयी नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया है, और देखा जा रहा है कोई कमी तो नही है. आने वाले 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन(G20 Summit 2023) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
दिल्ली( Delhi ) के कई इलाकों में ट्रैफिक मूवमेंट( Traffic Movement ) में भी बदलाव किया गया. इतना ही नहीं, भिखारियों, नशेड़ियों और किन्नरों (beggars, junkies and eunuchs) के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
नई दिल्ली जिले में कनॉट प्लेस(connaught place), जनपथ(Janpath), बंगला साहिब गुरुद्वारा(Bangla Sahib Gurudwara), केजी मार्ग(KG Marg) और हनुमान मंदिर( Hanuman Mandir ) के आसपास दिखाई देने वाले भिखारियों, नशेड़ियों और किन्नरों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है.
इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) और नई दिल्ली( New Delhi ) रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज (Railway Station Paharganj) और अजमेरी गेट(Ajmeri Gate) के दोनों तरफ इन लोगों का प्रवेश वर्जित है. अगर कोई दिख भी गया तो इन लोगों को शेल्टर हाउस में छोड़ दिया जायेगा.
दिल्ली में भिखारियों और नशेड़ियों को मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट( special treatment)
इस दौरान दिल्ली पुलिस हर रोज प्रेस ब्रीफिंग( press briefing) के जरिए ट्रैफिक( Traffic) समेत तमाम तरह की समस्याओं का समाधान करेगी. इसी क्रम में भिखारियों, नशा करने वालों और किन्नरों के लिए भी समाधान निकाला गया है और इन लोगों को गीता कॉलोनी( Geeta Colony), रोहिणी( Rohini) और द्वारका सेक्टर-3 ( Dwarika Sector-3) के बाहरी इलाके में भेजा गया है.. कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया(Delhi government constituted a four-member committee) था.
दरअसल, दिल्ली में भीख मांगना कोई अपराध नहीं है. साल 2019 में दिल्ली हाई कोर्ट( Delhi High Court) ने भीख मांगने को अपराध मानने वाले कानून को रद्द कर दिया था. ऐसे में दिल्ली पुलिस भीख मांगने और फुटपाथ ( Footpath) पर सोने वाले लोगों को दूसरी जगहों पर ट्रांसफर( Transfer) कर रही है.
दिल्ली पुलिस रखेगी ख्याल
जी-20 शिखर सम्मेलन के महत्व को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने यह फैसला लिया है. दरअसल, नई दिल्ली जिले में होटल और दूतावास आते हैं, ऐसे में जी-20 के प्रतिनिधि भी इस इलाके में मौजूद रहेंगे. दिल्ली पुलिस नई दिल्ली क्षेत्र के सभी भिखारियों, किन्नरों, नशेड़ियों और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों का ख्याल रखेगी। पुलिस उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी करेगी
लोग ये भी खोजते हैं
G20 Summit 2023 Schedule
G20 Summit 2023 theme
G20 summit India
G20 India
G20 Summit 2023 countries
G20 summit 2023 Kashmir
Where is G 20 summit in India?
Which city will host G20 summit 2023?
What is G20 summit?
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन कहां है?
0 टिप्पणियाँ