G20 Summit: जी20 में अफ्रीकी संघ के शामिल होने से क्या होगा? दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधि ने बताया

#G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन इस समूह में 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ को नए सदस्य के तौर शामिल किया गया है. इस पर अफ्रीकी प्रतिनिधि ने खुशी जाहिर की है और बताया है कि इससे क्या फायदा होगा G20 Summit India: अफ्रीकी संघ (AU) के शनिवार (9 सितंबर) को जी20 में शामिल होने के कुछ घंटे बाद दक्षिण अफ्रीका की एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा कि एयू के इस समूह का हिस्सा बनने बाद इस महाद्वीप और ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी.     जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में मौजूद इस प्रतिनिधि ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को हमेशा उम्मीद थी कि एयू इस समूह में शामिल होगा. उन्होंने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं, विशेष रूप से यह देखते हुए कि दक्षिण अफ्रीका ने हमेशा जी20 में एयू को शामिल करने का समर्थन किया है. यह हमारे महाद्वीप के लिए, बल्कि ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए भी विश्व स्तर के एक बड़े मंच पर आवाज देगा.’ #G20Summit #G20Summit2023 #Delhi #AfricanUnion

G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन इस समूह में 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ को नए सदस्य के तौर शामिल किया गया है. इस पर अफ्रीकी प्रतिनिधि ने खुशी जाहिर की है और बताया है कि इससे क्या फायदा होगा

G20 Summit India: अफ्रीकी संघ (AU) के शनिवार (9 सितंबर) को जी20 में शामिल होने के कुछ घंटे बाद दक्षिण अफ्रीका की एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा कि एयू के इस समूह का हिस्सा बनने बाद इस महाद्वीप और ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी.    

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में मौजूद इस प्रतिनिधि ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को हमेशा उम्मीद थी कि एयू इस समूह में शामिल होगा. उन्होंने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं, विशेष रूप से यह देखते हुए कि दक्षिण अफ्रीका ने हमेशा जी20 में एयू को शामिल करने का समर्थन किया है. यह हमारे महाद्वीप के लिए, बल्कि ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए भी विश्व स्तर के एक बड़े मंच पर आवाज देगा.’

#G20Summit #G20Summit2023 #Delhi #AfricanUnion

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ