ind vs pak ASIA CUP 2023: गौतम गंभीर ने ANI को बताया, 'कोई देश के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं ऐसे ही रिएक्ट करूंगा।'

On the allegation of showing middle finger, Gautam Gambhir said: Pakistani fans were raising anti-India slogans, I will laugh a little   Gautam Gambhir doing commentary in Asia Cup.  After the commentary, he showed the middle finger to the audience while going out of the field.  Whose video has surfaced on social media.   Gautam Gambhir is doing commentary in Asia Cup 2023.  After the commentary, he showed the middle finger to the audience while going out of the field.  Whose video has surfaced on social media.   Former cricketer and BJP MP Gautam Gambhir said on showing the middle finger to the spectators sitting in the ground – some fans of Pakistan in the crowd were raising anti-Hindustan slogans, that is why  I reacted like (showing middle finger).  If someone abuses me personally, I will not walk away laughing.   Actually, a video of Gambhir surfaced on social media on Monday.  In this, he was seen showing the middle finger to the audience watching the Asia Cup match.  On this, Gambhir told news agency ANI – It is not necessary that whatever is shown on social media is true.   I can't listen against my country   Gautam Gambhir told ANI- 2-3 people supporting Pakistan were sitting in the crowd, they were raising anti-India slogans.  Pakistani fans were also commenting on Kashmir.  As an Indian I cannot hear all this against my country.   Gautam Gambhir told ANI, 'If someone says something against the country, I will react like this.'   Gautam Gambhir told ANI, 'If someone says something against the country, I will react like this.'   If someone abuses me, I will not walk away laughing   Gambhir further said- The truth is that if you raise anti-India slogans or say that Hindustan Murdabad or about Kashmir, then the person will react in some way.  If you say something wrong about the country or even abuse me personally, then I am not one of those people who go away laughing. All I would like to say to such people (slogans) is to support your team when you come to watch the match.  There is no need to give any political reaction there.   What was in the video?..   Gautam Gambhir is currently part of the commentary team on behalf of the official broadcasters in Asia Cup.  A video of him walking out of the field after the commentary surfaced on social media.  In this video, he was seen showing middle finger to the audience while talking on mobile.   The middle finger is usually used to show someone down.  The noise of 'Kohli-Kohli' (Kohli-Kohli) is also heard in this video.  But Gambhir said that not everything on social media is true.

मिडिल फिंगर दिखाने के आरोप पर गौतम गंभीर बोले:पाकिस्तानी फैंस भारत विरोधी नारे लगा रहे थे, हंस के थोड़ी जाऊंगा

गौतम गंभीर एशिया कप में कॉमेंट्री कर रहे हैं। कॉमेंट्री के बाद मैदान से बाहर जाते हुए उन्होंने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

गौतम गंभीर(Goutam Gambhir) एशिया कप(Asia Cup 2023) में कॉमेंट्री कर रहे हैं। कॉमेंट्री के बाद मैदान से बाहर जाते हुए उन्होंने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाई थी। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है।

मैदान में बैठे दर्शकों को मिडिल फिंगर( Middle Finger) दिखाने पर पूर्व क्रिकेटर(former cricketer) और भाजपा सांसद गौतम गंभीर(BJP MP Gautam Gambhir) ने कहा- क्राउड में पाकिस्तान के कुछ फैंस हिंदुस्तान( Hindustan) विरोधी नारे लगा रहे थे, इसीलिए मैंने वैसा (मिडिल फिंगर दिखाना) रिएक्ट किया। अगर कोई पर्सनली भी गालियां देगा तो मैं हंस के थोड़ी न चला जाऊंगा।

दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया(Social Midia Video Viral) पर गंभीर का एक वीडियो सामने आया। इसमें वे एशिया कप मैच देख रहे दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आए। इस पर गंभीर ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- जरूरी नहीं कि सोशल मीडिया पर जो भी दिखाया जाता है वह सच ही हो।

मैं अपने देश के खिलाफ नहीं सुन सकता

गौतम गंभीर ने ANI को बताया- क्राउड में पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे 2-3 लोग बैठे हुए थे, वे भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। पाकिस्तानी फैंस कश्मीर पर भी कमेंट कर रहे थे। एक भारतीय के रूप में मैं अपने देश के खिलाफ ये सब नहीं सुन सकता।

गौतम गंभीर ने ANI को बताया, 'कोई देश के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं ऐसे ही रिएक्ट करूंगा।'

गौतम गंभीर ने ANI को बताया, 'कोई देश के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं ऐसे ही रिएक्ट करूंगा।'

कोई मुझे गाली देगा तो हंस के थोड़े ही न चले जाऊंगा

गंभीर ने आगे कहा- सच्चाई ये है कि अगर आप एंटी इंडिया नारे( Anti India Slogan) लगाएंगे या ये कहेंगे कि हिंदुस्तान मुर्दाबाद( Hindustan Murdabad) या फिर कश्मीर( Kashmir) के बारे में कहेंगे तो बंदा किसी तरह से तो रिएक्ट करेगा। अगर आप देश के बारे में कुछ उलटा बोलेंगे या पर्सनली भी गालियां देंगे तो मैं हंस के चले जाने वाले लोगों में से तो नहीं ही हूं।

ऐसे लोगों (नारे लगाने वाले) को बस इतना ही कहना चाहूंगा कि जब आप मैच देखने आएं तो अपनी टीम को सपोर्ट करें। वहां पर कुछ पॉलिटिकल रिएक्शन देने की जरूरत नहीं है।

क्या था वीडियो में?..

गौतम गंभीर फिलहाल एशिया कप में ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स( Official broadcasters in Asia Cup) की ओर से कॉमेंट्री टीम का हिस्सा है। कॉमेंट्री के बाद मैदान से बाहर निकलते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इस वीडियो में वह मोबाइल पर बात करते-करते दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आए।

मिडिल फिंगर आमतौर पर किसी को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस वीडियो में 'कोहली-कोहली' ( Kohli-Kohli) का भी शोर सुनाई दे रहा है। लेकिन गंभीर ने कहा कि सोशल मीडिया पर हर बात सच नहीं होती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ