मिडिल फिंगर दिखाने के आरोप पर गौतम गंभीर बोले:पाकिस्तानी फैंस भारत विरोधी नारे लगा रहे थे, हंस के थोड़ी जाऊंगा
गौतम गंभीर एशिया कप में कॉमेंट्री कर रहे हैं। कॉमेंट्री के बाद मैदान से बाहर जाते हुए उन्होंने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
गौतम गंभीर(Goutam Gambhir) एशिया कप(Asia Cup 2023) में कॉमेंट्री कर रहे हैं। कॉमेंट्री के बाद मैदान से बाहर जाते हुए उन्होंने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाई थी। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है।
मैदान में बैठे दर्शकों को मिडिल फिंगर( Middle Finger) दिखाने पर पूर्व क्रिकेटर(former cricketer) और भाजपा सांसद गौतम गंभीर(BJP MP Gautam Gambhir) ने कहा- क्राउड में पाकिस्तान के कुछ फैंस हिंदुस्तान( Hindustan) विरोधी नारे लगा रहे थे, इसीलिए मैंने वैसा (मिडिल फिंगर दिखाना) रिएक्ट किया। अगर कोई पर्सनली भी गालियां देगा तो मैं हंस के थोड़ी न चला जाऊंगा।
दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया(Social Midia Video Viral) पर गंभीर का एक वीडियो सामने आया। इसमें वे एशिया कप मैच देख रहे दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आए। इस पर गंभीर ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- जरूरी नहीं कि सोशल मीडिया पर जो भी दिखाया जाता है वह सच ही हो।
मैं अपने देश के खिलाफ नहीं सुन सकता
गौतम गंभीर ने ANI को बताया- क्राउड में पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे 2-3 लोग बैठे हुए थे, वे भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। पाकिस्तानी फैंस कश्मीर पर भी कमेंट कर रहे थे। एक भारतीय के रूप में मैं अपने देश के खिलाफ ये सब नहीं सुन सकता।
गौतम गंभीर ने ANI को बताया, 'कोई देश के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं ऐसे ही रिएक्ट करूंगा।'
गौतम गंभीर ने ANI को बताया, 'कोई देश के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं ऐसे ही रिएक्ट करूंगा।'
कोई मुझे गाली देगा तो हंस के थोड़े ही न चले जाऊंगा
गंभीर ने आगे कहा- सच्चाई ये है कि अगर आप एंटी इंडिया नारे( Anti India Slogan) लगाएंगे या ये कहेंगे कि हिंदुस्तान मुर्दाबाद( Hindustan Murdabad) या फिर कश्मीर( Kashmir) के बारे में कहेंगे तो बंदा किसी तरह से तो रिएक्ट करेगा। अगर आप देश के बारे में कुछ उलटा बोलेंगे या पर्सनली भी गालियां देंगे तो मैं हंस के चले जाने वाले लोगों में से तो नहीं ही हूं।
ऐसे लोगों (नारे लगाने वाले) को बस इतना ही कहना चाहूंगा कि जब आप मैच देखने आएं तो अपनी टीम को सपोर्ट करें। वहां पर कुछ पॉलिटिकल रिएक्शन देने की जरूरत नहीं है।
क्या था वीडियो में?..
गौतम गंभीर फिलहाल एशिया कप में ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स( Official broadcasters in Asia Cup) की ओर से कॉमेंट्री टीम का हिस्सा है। कॉमेंट्री के बाद मैदान से बाहर निकलते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इस वीडियो में वह मोबाइल पर बात करते-करते दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आए।
मिडिल फिंगर आमतौर पर किसी को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस वीडियो में 'कोहली-कोहली' ( Kohli-Kohli) का भी शोर सुनाई दे रहा है। लेकिन गंभीर ने कहा कि सोशल मीडिया पर हर बात सच नहीं होती।
0 टिप्पणियाँ