India-Canada Hardeep Singh Nijjar Controversy : कनाडा के सांसद ने हिंदुओं से की सावधान रहने की अपील, कहा: हिंदू-सिखों को बांटने की कोशिश

कनाडा में ओंटारियो के नपियन से **सांसद चंद्र आर्या ने **कनाडा में रह रहे **हिंदुओं से अपील** की है कि वो सावधान रहें. इसके साथ ही कहा है कि ख़ालिस्तान समर्थक नेता कनाडा में हिंदुओं और सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. एक वीडियो अपील जारी करते हुए उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले कनाडा में ख़ालिस्तान आंदोलन के नेता और तथाकथित जनमत संग्रह का आयोजन करने वाले **सिख फॉर जस्टिस** के अध्यक्ष **गुरपतवंत सिंह पन्नू** ने **हिंदू-कनाडाई** लोगों पर हमला किया और हमें कनाडा छोड़ने और भारत वापस जाने के लिए कहा” “मैंने कई हिंदू कनाडाई लोगों से सुना है कि वो इस टारगेटेड हमले के बाद डरे हुए हैं. मैं अपील करता हूं कि हिंदू कनाडाई लोग शांत रहें लेकिन साथ ही सावधान रहें. किसी भी तरह की **हिंदूफ़ोबिया** की घटना की जानकारी अपने नज़दीकी क़ानून व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसी को दें.” **“ख़लिस्तान समर्थक** नेता कनाडाई हिंदूओं को उकसाना चाह रहे हैं और वो सिख और हिंदू समुदाय को कनाडा में बांटना चाह रहे हैं. एक बात मैं साफ़ कर देना चाहता हूं कि कनाडा में ज़्यादातर सिख भाई-बहन ख़लिस्तान आंदोलन का समर्थन नहीं करते. कई सिख खुल कर खलिस्तान आंदोलन की निंदा तो नहीं करेंगे लेकिन वो **कनाडाई हिंदू समुदाय** के साथ जुड़े हुए हैं.” #chandraarya #canada #sansad #KTF #JustinTrudeau #CANADAPM #HadeepSinghNijjar #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #suradailynews #india

कनाडा में ओंटारियो के नपियन से सांसद चंद्र आर्या ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं से अपील की है कि वो सावधान रहें.

इसके साथ ही कहा है कि ख़ालिस्तान समर्थक नेता कनाडा में हिंदुओं और सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.

एक वीडियो अपील जारी करते हुए उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले कनाडा में ख़ालिस्तान आंदोलन के नेता और तथाकथित जनमत संग्रह का आयोजन करने वाले सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिंदू-कनाडाई लोगों पर हमला किया और हमें कनाडा छोड़ने और भारत वापस जाने के लिए कहा”

“मैंने कई हिंदू कनाडाई लोगों से सुना है कि वो इस टारगेटेड हमले के बाद डरे हुए हैं. मैं अपील करता हूं कि हिंदू कनाडाई लोग शांत रहें लेकिन साथ ही सावधान रहें. किसी भी तरह की हिंदूफ़ोबिया की घटना की जानकारी अपने नज़दीकी क़ानून व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसी को दें.”

“ख़लिस्तान समर्थक नेता कनाडाई हिंदूओं को उकसाना चाह रहे हैं और वो सिख और हिंदू समुदाय को कनाडा में बांटना चाह रहे हैं. एक बात मैं साफ़ कर देना चाहता हूं कि कनाडा में ज़्यादातर सिख भाई-बहन ख़लिस्तान आंदोलन का समर्थन नहीं करते. कई सिख खुल कर खलिस्तान आंदोलन की निंदा तो नहीं करेंगे लेकिन वो कनाडाई हिंदू समुदाय के साथ जुड़े हुए हैं.”

#chandraarya #canada #sansad #KTF #JustinTrudeau #CANADAPM #HadeepSinghNijjar #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #suradailynews #india

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ