भारत के साथ खराब होते रिश्तों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मोदी सरकार से उनके आरोपों को 'गंभीरता' से लेने को कहा है. खालिस्तानी हरदीप निज्जर की हत्या का आरोप लगाने वाले ट्रूडो ने कहा, "ये मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे."
मैं भारत सरकार से कहना चाहता हूं कि हमारे साथ काम करें और हमारे आरोपों को गंभीरता से लें. न्यायिक प्रक्रिया को पूरी होने दें. किसी भी देश का दूसरे देश की सरजमीं पर उसके नागरिक की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है.
जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री, कनाडा
#JustinTrudeau #Canada #Khalistan #HardeepNijjar #IndiaCanadaRelations #NarendraModi #Trending #suradailynews
0 टिप्पणियाँ