Mayawati React On Women Reservation: बीजेपी और कांग्रेस आरक्षण नहीं देना चाहती है. हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है.

 

बीजेपी और कांग्रेस आरक्षण नहीं देना चाहती है. हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है.  **महिला आरक्षण** विधेयक पर **बहुजन समाज पार्टी** की **मुखिया मायावती **ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बसपा चीफ ने कहा कि जनगणना कराने में समय लगेगा. उन्होंने दावा किया कि लागू होने में समय लगेगा. देश की भोली भाली महिलाओं को प्रलोभन दिया जा रहा है. मायावती ने कहा कि अभी आरक्षण लागू नहीं हो पायेगा. बसपा चीफ ने कहा कि सरकार इस विधेयक में से 2 प्रावधान को हटाये. सरकार को ऐसे प्रावधान लाना चाहिये की जल्द आरक्षण  लागू हो. उन्होंने कहा कि परिसीमन मे कई साल लग जाएगे. >**जनगणना कराने में बहुत समय लगता है. परिसीमन में कई साल लग जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस आरक्षण नहीं देना चाहती है. हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है. अभी आरक्षण लागू नहीं हो पाएगा. ये बिल लागू होने में समय लगेगा. देश की भोली-भाली महिला को प्रलोभन दिया जा रहा है.** >मायावती BSP प्रमुख #Mayawati #UttarPradesh #BSP #BJP #Congress #WomenReservationBill #suradailynews

बीजेपी और कांग्रेस आरक्षण नहीं देना चाहती है. हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है.

महिला आरक्षण विधेयक पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बसपा चीफ ने कहा कि जनगणना कराने में समय लगेगा. उन्होंने दावा किया कि लागू होने में समय लगेगा. देश की भोली भाली महिलाओं को प्रलोभन दिया जा रहा है. मायावती ने कहा कि अभी आरक्षण लागू नहीं हो पायेगा. बसपा चीफ ने कहा कि सरकार इस विधेयक में से 2 प्रावधान को हटाये. सरकार को ऐसे प्रावधान लाना चाहिये की जल्द आरक्षण लागू हो. उन्होंने कहा कि परिसीमन मे कई साल लग जाएगे.

जनगणना कराने में बहुत समय लगता है. परिसीमन में कई साल लग जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस आरक्षण नहीं देना चाहती है. हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है. अभी आरक्षण लागू नहीं हो पाएगा. ये बिल लागू होने में समय लगेगा. देश की भोली-भाली महिला को प्रलोभन दिया जा रहा है.

मायावती BSP प्रमुख

#Mayawati #UttarPradesh #BSP #BJP #Congress #WomenReservationBill #suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ