Narsinghpur News: श्री अभिजीत जाट ने 1 एकड में 20 हजार मछली का बीज तालाब में डाला है, और एक वर्ष में 8 लाख की कमायी की जबकि गन्ना लगाने पर 70 हजार कमाते थे अभिजीत जाट..
कलेक्टर ने कपूरी में मछली पालन कार्य का किया निरीक्षण
जिले की ग्राम पंचायत कपूरी के श्री अभिजीत जाट मछली पालन करने का कार्य कर रहे हैं। उक्त कार्य का निरीक्षण कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफ़ना एवं ज़िला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार ने किया।अधिकारियों से चर्चा के दौरान श्री अभिजीत ने बताया कि इससे उन्हें हर साल लाखों रुपये का मुनाफा हो रहा है। पिछले वर्ष उन्हें 8 लाख रुपये की आय हुई इसमें लागत एवं अन्य खर्चे निकालकर 4 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। उन्होंने खेत- तालाब योजना से अपनी एक एकड़ की जमीन पर तालाब का निर्माण कर मछली पालन करने का कार्य शुरू किया।
श्री जाट बताते हैं कि एक एकड़ में गन्ने की फसल लगाने पर केवल 70 हजार रुपये प्राप्त होते हैं। खेती की बजाय मछली पालन करना उनके लिए लाभदायक साबित हो रहा है।अपने खेत में तालाब का निर्माण कर सालभर अपनी फसल की सिंचाई की सुविधा भी मिल रही है। उन्होंने अभी लगभग 20 हजार मछली का बीज तालाब में डाला है। इनके इस कार्य को देखकर गांव के अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं।
यहाँ बताया गया कि ग्राम रोज़गार सहायक श्री संतराम जाट द्वारा पिछले दो वर्षों से खेत तालाब योजना के प्रकरण नहीं बनाये गये हैं इस पर कलेक्टर सुश्री बाफ़ना ने ग्राम रोज़गार सहायक को टर्मिनेट करने के निर्देश मौके पर दिए।
0 टिप्पणियाँ