Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताया विरोध, बताया खुद को बिल के खिलाफ

 

महिला आरक्षण बिल पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताया विरोध, बताया खुद को बिल के खिलाफ नई संसद में **महिला आरक्षण बिल **पेश होने के बाद जहां देश के लोग इस बिल से खुश हैं वहीं राजनीतिक पार्टियों के कुछ सदस्यों ने इस बिल पर आपत्ति जताई। **एआईएमआईएम** के अध्यक्ष **असदुद्दीन ओवैसी** ने भी इस बिल पर असहमति जताते हुए अपना विरोध व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बिल में सबसे बड़ी खामी यह है कि इसमें **ओबीसी महिलाओं** और **मुस्लिम महिलाओं** के लिए कोई कोटा नहीं रखा गया है। इसलिए हम इस बिल के खिलाफ हैं। #WomenReservationBill #assaduddinowaisi  #AIMIM  #NarendraModi #OBCReservation #BJP #NewParliament #SpecialSession #suradailynews

महिला आरक्षण बिल पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताया विरोध, बताया खुद को बिल के खिलाफ

नई संसद में महिला आरक्षण बिल पेश होने के बाद जहां देश के लोग इस बिल से खुश हैं वहीं राजनीतिक पार्टियों के कुछ सदस्यों ने इस बिल पर आपत्ति जताई। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बिल पर असहमति जताते हुए अपना विरोध व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बिल में सबसे बड़ी खामी यह है कि इसमें ओबीसी महिलाओं और मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई कोटा नहीं रखा गया है। इसलिए हम इस बिल के खिलाफ हैं।

#WomenReservationBill #assaduddinowaisi #AIMIM #NarendraModi #OBCReservation #BJP #NewParliament #SpecialSession #suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ