इजराइल पर हमास का हमला 9/11 जैसा, बल्कि उससे भी बड़ा है.

इजराइल-हमास जंग के दूसरे दिन रविवार को इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि इजराइल पर हमास का हमला 9/11 जैसा, बल्कि उससे भी बड़ा है. कम से कम 22 मोर्चे पर हमास के लड़ाकों से लोहा ले रही इजराइली सेना ने कहा है कि पिछले 24 घंटे बहुत कठिन थे क्योंकि शनिवार को हमास के हमले के बाद अभूतपूर्व घटनाएं सामने आईं. उन्होंने हमास को परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए आगे कहा, 'हम इसका बहुत गंभीरता से जवाब देने जा रहे हैं.'  जंग के दूसरे दिन इजराइली डिफेंस फोर्स का बयान  इजराइल पर हमास का हमला 9/11 जैसा, बल्कि उससे भी बड़ा है. यह किसी इमारत से टकराने की घटना नहीं है बल्कि गाजा पट्टी को नुकसान पहुंचाना, बच्चों, उनके ग्रैंड पैरेंट्स तक को बर्बरता पूर्वक मौत के घाट उतारने की दिल दहलाने वाली अभूतपूर्व घटना है. हम इसका बहुत गंभीरता से जवाब देने जा रहे हैं.  इसराइल का वो म्यूज़िक फेस्टिवल जिसमें 260 लोगों को हमास ने मारा बीते कई सप्ताह से म्यूज़िक प्रेमी सुपरनोवा म्यूज़िक फ़ेस्टिवल का इंतज़ार कर रहे थे. दक्षिणी इसराइल के एक रेगिस्तान में इसका आयोजन शनिवार को किया गया.  शनिवार को चरमपंथी समूह हमास ने जब इसराइल पर हमला किया तो सुपरनोवा म्यूज़िक फ़ेस्टिवल उनके शुरुआती टारगेट में से एक था.  इसराइल की रेस्कयू एजेंसी ज़ाका के मुताबिक़ हमास के हमले में अकेले इसी जगह पर अब तक 260 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.  हमास के हमले के जो वीडियो सामने आए उनमें से एक वो वीडियो था जिसमें एक रेगिस्तान के मैदान में लोग भाग रहे हैं, ये वायरल वीडियो इसी म्यूज़िक फेस्टिवल का था.  इस हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि कुछ गलत होने का पहला संकेत तब मिला जब सुबह के समय रॉकेट की चेतावनी देते हुए एक सायरन बजा.  उन्होंने बताया, “ जब तक कुछ समझ पाते उन लोगों ने बिजली काट दी और अचानक कहीं से वे (चरमपंथी) गोलियों के साथ अंदर आ गए, चारो तरफ़ में गोलियां चलाने लगे.”  उन्होंने कहा कि लोगों ने भागने की कोशिश की, कुछ तो दौड़े और कुछ दूर भाग कर अपनी कारों में बैठ गए, लेकिन जीपों में भर कर आए बंदूकधारियों ने कारों पर गोली बरसानी शुरू कर दी और दौड़ते लोगों को भी गोली मारी.  #IsraelGazaAttack #IsraelPalestineWar #Egypt #Gaza #Israel #Rocket #RocketAttack #IsraelAttack #Hamas #WorldNews #World #suradailynews

इजराइल-हमास जंग के दूसरे दिन रविवार को इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि इजराइल पर हमास का हमला 9/11 जैसा, बल्कि उससे भी बड़ा है. कम से कम 22 मोर्चे पर हमास के लड़ाकों से लोहा ले रही इजराइली सेना ने कहा है कि पिछले 24 घंटे बहुत कठिन थे क्योंकि शनिवार को हमास के हमले के बाद अभूतपूर्व घटनाएं सामने आईं. उन्होंने हमास को परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए आगे कहा, 'हम इसका बहुत गंभीरता से जवाब देने जा रहे हैं.'

जंग के दूसरे दिन इजराइली डिफेंस फोर्स का बयान

इजराइल पर हमास का हमला 9/11 जैसा, बल्कि उससे भी बड़ा है. यह किसी इमारत से टकराने की घटना नहीं है बल्कि गाजा पट्टी को नुकसान पहुंचाना, बच्चों, उनके ग्रैंड पैरेंट्स तक को बर्बरता पूर्वक मौत के घाट उतारने की दिल दहलाने वाली अभूतपूर्व घटना है. हम इसका बहुत गंभीरता से जवाब देने जा रहे हैं.

इसराइल का वो म्यूज़िक फेस्टिवल जिसमें 260 लोगों को हमास ने मारा

इसराइल का वो म्यूज़िक फेस्टिवल जिसमें 260 लोगों को हमास ने मारा बीते कई सप्ताह से म्यूज़िक प्रेमी सुपरनोवा म्यूज़िक फ़ेस्टिवल का इंतज़ार कर रहे थे. दक्षिणी इसराइल के एक रेगिस्तान में इसका आयोजन शनिवार को किया गया.  शनिवार को चरमपंथी समूह हमास ने जब इसराइल पर हमला किया तो सुपरनोवा म्यूज़िक फ़ेस्टिवल उनके शुरुआती टारगेट में से एक था.  इसराइल की रेस्कयू एजेंसी ज़ाका के मुताबिक़ हमास के हमले में अकेले इसी जगह पर अब तक 260 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.  हमास के हमले के जो वीडियो सामने आए उनमें से एक वो वीडियो था जिसमें एक रेगिस्तान के मैदान में लोग भाग रहे हैं, ये वायरल वीडियो इसी म्यूज़िक फेस्टिवल का था.  इस हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि कुछ गलत होने का पहला संकेत तब मिला जब सुबह के समय रॉकेट की चेतावनी देते हुए एक सायरन बजा.  उन्होंने बताया, “ जब तक कुछ समझ पाते उन लोगों ने बिजली काट दी और अचानक कहीं से वे (चरमपंथी) गोलियों के साथ अंदर आ गए, चारो तरफ़ में गोलियां चलाने लगे.”  उन्होंने कहा कि लोगों ने भागने की कोशिश की, कुछ तो दौड़े और कुछ दूर भाग कर अपनी कारों में बैठ गए, लेकिन जीपों में भर कर आए बंदूकधारियों ने कारों पर गोली बरसानी शुरू कर दी और दौड़ते लोगों को भी गोली मारी.  #IsraelGazaAttack #IsraelPalestineWar #Egypt #Gaza #Israel #Rocket #RocketAttack #IsraelAttack #Hamas #WorldNews #World #suradailynews

बीते कई सप्ताह से म्यूज़िक प्रेमी सुपरनोवा म्यूज़िक फ़ेस्टिवल का इंतज़ार कर रहे थे. दक्षिणी इसराइल के एक रेगिस्तान में इसका आयोजन शनिवार को किया गया.

शनिवार को चरमपंथी समूह हमास ने जब इसराइल पर हमला किया तो सुपरनोवा म्यूज़िक फ़ेस्टिवल उनके शुरुआती टारगेट में से एक था.

इसराइल की रेस्कयू एजेंसी ज़ाका के मुताबिक़ हमास के हमले में अकेले इसी जगह पर अब तक 260 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

हमास के हमले के जो वीडियो सामने आए उनमें से एक वो वीडियो था जिसमें एक रेगिस्तान के मैदान में लोग भाग रहे हैं, ये वायरल वीडियो इसी म्यूज़िक फेस्टिवल का था.

इस हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि कुछ गलत होने का पहला संकेत तब मिला जब सुबह के समय रॉकेट की चेतावनी देते हुए एक सायरन बजा.

उन्होंने बताया, “ जब तक कुछ समझ पाते उन लोगों ने बिजली काट दी और अचानक कहीं से वे (चरमपंथी) गोलियों के साथ अंदर आ गए, चारो तरफ़ में गोलियां चलाने लगे.”

उन्होंने कहा कि लोगों ने भागने की कोशिश की, कुछ तो दौड़े और कुछ दूर भाग कर अपनी कारों में बैठ गए, लेकिन जीपों में भर कर आए बंदूकधारियों ने कारों पर गोली बरसानी शुरू कर दी और दौड़ते लोगों को भी गोली मारी.

#IsraelGazaAttack #IsraelPalestineWar #Egypt #Gaza #Israel #Rocket #RocketAttack #IsraelAttack #Hamas #WorldNews #World #suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ