पपी का नाम नूरी रखने पर नाराज AIMIM, 'इस्लाम धर्म की लड़कियों का अपमान'

कांग्रेस नेता **राहुल गांधी** एक बार फिर विवादों में हैं, लेकिन इस बार विवाद उनके किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि **पपी के नाम** की वजह से खड़ा हो गया है. पपी का नाम नूरी रखने पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने एतराज जताया है. **असदुद्दीन औवैसी की पार्टी** ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है. AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा, "कुत्ते को नूरी नाम दिए जाने से इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान हुआ है." #congress #rahulgandhi #puppy #puppynoorie #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #suradailynews #india

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर विवादों में हैं, लेकिन इस बार विवाद उनके किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि पपी के नाम की वजह से खड़ा हो गया है. पपी का नाम नूरी रखने पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने एतराज जताया है. असदुद्दीन औवैसी की पार्टी ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है. AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा, "कुत्ते को नूरी नाम दिए जाने से इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान हुआ है."

#congress #rahulgandhi #puppy #puppynoorie #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #suradailynews #india

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ