Israel Hamas War: भारत-कनाडा विवाद के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए अब एक और नयी मुसीबत खड़ी हो गई है. शुक्रवार को ट्रूडो कनाडा की राजधानी टोरंटो के एक मस्जिद में आयोजित कार्यक्रम में गए जहां उनके खिलाफ नारे लगाए. मामला यह है कि ट्रूडो टोरंटो के इंटरनेशनल मुस्लिम्स ऑर्गेनाइजेशन के ऑफिस में गए थे. यहां उन्हें लोगों की भीड़ ने इजरायल-हमास युद्ध को शांत कराने के लिए फिलीस्तीन समर्थको का सामना करना पड़ा.
द टोरंटो सन की खबर के मुताबिक, मस्जिद में ट्रूडो के खिलाफ जोर जोर से नारे लगाए जा रहे थे और कहा जा रहा था 'ट्रूडो शर्म करो'. द टोरंटो सन ने कनाडाई प्रधानमंत्री प्रवक्ता मोहम्मद हुसैन के हवाले से बताया है कि इजरायल हमास युद्ध के बीच व्यापक हिंसक घटनाओं के मद्धेंजर रखते हुए ट्रूडो मुस्लिम समुदाय के लोगों को समर्थन देने के लिए मस्जिद गए थे. ट्रूडो जैसे ही मस्जिद से बाहर निकले एक महिला उनके सामने तख्ती लिए खड़ी दिखी जिसपर लिखा था, 'जनसंहार बंद करो.'
द सन लिखता है, मस्जिद के सामने महिला ने ट्रूडो से पूछा कि सीजफायर के लिए आपको कितने फलस्तीनी बच्चे की मौत चाहिए? आपको और कितनी लाशें चाहिए?
युद्ध रोकने का दबाव
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में युद्ध विराम कराने के लिए एक भूमिका निभाने की मांग जोर पकड़ रही है. हाल ही में कनाडा के 33 सांसदों ने ट्रूडो को एक चिट्ठी लिखकर युद्ध विराम कराने की गुजारिश की है. चिट्ठी में लोगों की मदद के लिए मानवीय गलियारे की मांग भी की गई है.
0 टिप्पणियाँ