MP NEWS Latest Updates - शिक्षक ने छात्राओं को सौरमंडल के नाम पर मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो दिखाए, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक शासकीय शिक्षक फूल सिंह भगोरा(भील ) को जिला पुलिस ने पकड कर जेल में डाल दिया गया है। कलयुगी हवसी भूगोल के शिक्षक ने अपनी छात्राओं को सौरमंडल के नाम पर अपने मोबाइल में अस्लील वीडियो दिखाए।   लड़कियों ने की चाइल्डलाइन की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत   मामला मध्य प्रदेश के जिला रतलाम, मध्य प्रदेश के सेजावता गांव का है। यहां मिडिल स्कूल में भूगोल पढ़ाने वाले शिक्षक फूल सिंह भगोरा पर दो छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी शिक्षक मोबाइल फोन में सौरमंडल से संबंधित जानकारी का वीडियो दिखाने के बहाने छात्राओं को आपत्तिजनक वीडियो दिखा रहा था। छात्राओं ने इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर की। हालांकि, आरोपी शिक्षक इस मामले को षड्यंत्र पूर्वक की गई कार्यवाही करार देते हुए खुद को बेगुनाह बता रहा है।   शिकायत मिलने के बाद चाइल्डलाइन ने सबसे पहले दोनों लड़कियों की काउंसलिंग की। इस दौरान जब चाइल्ड लाइन को पूरी तरह से विश्वास हो गया कि शिक्षक द्वारा अपराध किया गया है तब उन्होंने रतलाम जिले के औद्योगिक थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की सिफारिश की। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शासकीय शिक्षक फूल सिंह भगोरा को गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक शासकीय शिक्षक फूल सिंह भगोरा(भील ) को जिला पुलिस ने पकड कर जेल में डाल दिया गया है। कलयुगी हवसी भूगोल के शिक्षक ने अपनी छात्राओं को सौरमंडल के नाम पर अपने मोबाइल में अस्लील वीडियो दिखाए। 

लड़कियों ने की चाइल्डलाइन की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत 

मामला मध्य प्रदेश के जिला रतलाम, मध्य प्रदेश के सेजावता गांव का है। यहां मिडिल स्कूल में भूगोल पढ़ाने वाले शिक्षक फूल सिंह भगोरा पर दो छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी शिक्षक मोबाइल फोन में सौरमंडल से संबंधित जानकारी का वीडियो दिखाने के बहाने छात्राओं को आपत्तिजनक वीडियो दिखा रहा था। छात्राओं ने इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर की। हालांकि, आरोपी शिक्षक इस मामले को षड्यंत्र पूर्वक की गई कार्यवाही करार देते हुए खुद को बेगुनाह बता रहा है। 

शिकायत मिलने के बाद चाइल्डलाइन ने सबसे पहले दोनों लड़कियों की काउंसलिंग की। इस दौरान जब चाइल्ड लाइन को पूरी तरह से विश्वास हो गया कि शिक्षक द्वारा अपराध किया गया है तब उन्होंने रतलाम जिले के औद्योगिक थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की सिफारिश की। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शासकीय शिक्षक फूल सिंह भगोरा को गिरफ्तार कर लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ