नेपाल में भूकंप: मरने वालों की संख्या बढ़कर 133 हुई,140 घायल

 

नेपाल में शुक्रवार रात आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 133 और घायलों की संख्या 140 हो गई है.  6.4 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिला था. इसके अलावा रुकुम पश्चिम जिले में भी नुकसान हुआ है. यह भूकंप रात 11.47 बजे आया था.  नेपाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि जाजरकोट में 95 और रुकुम पश्चिम जिले में 38 लोगों की मौत हुई है.  पुलिस का कहना है कि घायलों में से 30 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.  दूसरी तरफ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल प्रचंड भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंच गए हैं और वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं.  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप से हुए नुक़सान पर दुख जाहिर किया है.  #latestupdates

नेपाल में शुक्रवार रात आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 133 और घायलों की संख्या 140 हो गई है.

6.4 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिला था. इसके अलावा रुकुम पश्चिम जिले में भी नुकसान हुआ है. यह भूकंप रात 11.47 बजे आया था.

नेपाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि जाजरकोट में 95 और रुकुम पश्चिम जिले में 38 लोगों की मौत हुई है.

पुलिस का कहना है कि घायलों में से 30 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

दूसरी तरफ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल प्रचंड भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंच गए हैं और वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप से हुए नुक़सान पर दुख जाहिर किया है.

#latestupdates

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ