ये हमको मालूम था कि लड़का करेगा। पर अंतिम में भीतर मत घुसावो बाहर निकालो

 [08/11, 15:31] Suraj Singh: नीतीश कुमार को क्या हो गया है?  सदन में नीतीश कुमार ने क्या कहा वह भी जानिए। सदन में जनसंख्या के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि शादियां होता है तो लड़का करबे न करता है। उसी में पैदा होता है। लड़की जब पढ़ लेती है, तो ये हमको मालूम था कि लड़का करेगा। पर अंतिम में भीतर मत घुसावो बाहर निकालो। करता तो है।आप समझ लीजिए जनसंख्या घट रही है। पत्रकार लोग भी ठीक से समझ लीजिए। पहले जनसंख्या 4.3, था। अब यह घट कर लास्ट ईयर 2.9 ही गया। अब यह 2 के पास है। [08/11, 15:33] Suraj Singh: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उनके बयान की आलोचना हो रही है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बेशक उनके बयान का समर्थन किया है. लेकिन इस मामले पर बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेर लिया है. बीजेपी बिहार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता नहीं देखा होगा. नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ड बी ग्रेड फिल्मों का कीड़ा घुस गया है. सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है.

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान के बाद बीजेपी की विधान पार्षद निवेदिता सिंह फूट-फूट कर रोने लगी. उन्होंने सदन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने आज सदन में जिस तरह का बयान दिया है, उससे महिलाएं शर्मसार हुई हैं. मैं सदन में उनका प्रवचन सुनने का प्रवचन नहीं जुटा पाई और बाहर आ गई.

नीतीश कुमार को क्या हो गया है?

सदन में नीतीश कुमार ने क्या कहा वह भी जानिए। सदन में जनसंख्या के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि शादियां होता है तो लड़का करबे न करता है। उसी में पैदा होता है। लड़की जब पढ़ लेती है, तो ये हमको मालूम था कि लड़का करेगा। पर अंतिम में भीतर मत घुसावो बाहर निकालो। करता तो है।आप समझ लीजिए जनसंख्या घट रही है। पत्रकार लोग भी ठीक से समझ लीजिए। पहले जनसंख्या 4.3, था। अब यह घट कर लास्ट ईयर 2.9 ही गया। अब यह 2 के पास है।

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उनके बयान की आलोचना हो रही है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बेशक उनके बयान का समर्थन किया है. लेकिन इस मामले पर बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेर लिया है.

बीजेपी बिहार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता नहीं देखा होगा. नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ड बी ग्रेड फिल्मों का कीड़ा घुस गया है. सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है.

[08/11, 15:31] Suraj Singh: नीतीश कुमार को क्या हो गया है?  सदन में नीतीश कुमार ने क्या कहा वह भी जानिए। सदन में जनसंख्या के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि शादियां होता है तो लड़का करबे न करता है। उसी में पैदा होता है। लड़की जब पढ़ लेती है, तो ये हमको मालूम था कि लड़का करेगा। पर अंतिम में भीतर मत घुसावो बाहर निकालो। करता तो है।आप समझ लीजिए जनसंख्या घट रही है। पत्रकार लोग भी ठीक से समझ लीजिए। पहले जनसंख्या 4.3, था। अब यह घट कर लास्ट ईयर 2.9 ही गया। अब यह 2 के पास है। [08/11, 15:33] Suraj Singh: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उनके बयान की आलोचना हो रही है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बेशक उनके बयान का समर्थन किया है. लेकिन इस मामले पर बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेर लिया है. बीजेपी बिहार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता नहीं देखा होगा. नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ड बी ग्रेड फिल्मों का कीड़ा घुस गया है. सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है.

#latestupdates

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ