Rajasthan Muslim MLA Yunus Khan Oath in Sanskrit: राजस्थान की राजनीति में यूनुस खान को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सबसे करीबी विश्वासपात्रों में से एक माना जाता है. डीडवाना से टिकट नहीं मिलने के बाद खान ने बीजेपी छोड़ने का फैसला लिया था. चुनावी नतीजों के बाद बुधवार को राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आहूत किया गया. प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. इस दौरान डीडवाना सीट से निर्दलीय जीतकर आए विधायक यूनुस ख़ान ने संस्कृत भाषा में शपथ लेकर चौंका दिया. एक अन्य विधायक जुबेर खान ने भी संस्कृत भाषा में शपथ ली. राजस्थान की राजनीति में यूनुस खान को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सबसे करीबी विश्वासपात्रों में से एक माना जाता है. डीडवाना से टिकट नहीं मिलने के बाद खान ने बीजेपी छोड़ने का फैसला लिया था. विधानसभा के भीतर संस्कृत भाषा में शपथ लेते यूनुस खान:- खान ने डीडवाना से निर्दलीय ही चुनाव लड़ा और 70 हजार 952 वोट हासिल कर लिए. उन्होंने कांग्रेस के चेतन सिंह चौधरी को 2 हजार 392 वोटों से परास्त किया. जबकि इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को 22 हजार 138 वोटों से करारी मात मिली. यही नहीं, डीडवाना विधानसभा सीट पर बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव जीते वसुंधरा सरकार के पूर्व मंत्री यूनुस खान ने देशनोक में करणी माता के दरबार में भी माथा टेका था.
8 विधायकों की शपथ बाकी
वहीं, बागी दौरा से विधायक महेंद्रजीत मालवीय, दांतरमगढ़ से वीरेंद्र सिंह, रायसिंह नगर से सोहनलाल नायक, तिजारा से महंत बालकनाथ, नदबई से जगत सिंह, बांदीकुई से भागचंद टाकड़ा, वैर से बाहुदर सिंह कोली और निंबाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी ने आज शपथ नहीं ली. बता दें कि गुरुवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन 191 विधायक शपथ ले चुके, जबकि 8 की शपथ शेष है.
13 विधायकों ने ली संस्कृत में शपथ
राजस्थान विधानसभा में आज बीजेपी की तरफ से विधायक जोरारम कुमावत, नोक्षम चौधरी, जेठानंद व्यास, पब्बाराम विश्नोई, महंत प्रतापपुरी, बाबू सिंह राठौड़, दीप्ति मोहश्वरी, कैलाश मीणा, गोपाल शर्मा, छगन सिंह, जोगेश्वर गर्ग, जबकि कांग्रेस के विधायक जुबेर खान ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. इसके अलावा निर्दलीय यूनुस खान का नाम भी इस सूची में शामिल है.
0 टिप्पणियाँ