C Voter Opinion Poll on Lok sabha Election 2024: देश की सभी Politics Partys 2024 Loksabha Election की तैयारियों में जुट गई हैं. सभी दल अपने-अपने Mindset से रणनीति बनाने और उसे लागू करने को लेकर तैयारी कर रहे हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब लगभग ढाई महीने का समय बचा है. ऐसे में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पहला Openion Pol-2023 किया.
इस ओपिनियन पोल में लोगों से पूछा गया कि बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन को आप किस तरह से देखते हैं. इस पर 27 फीसदी लोगों ने कहा कि पुराने नेताओं को साइडलाइन किया गया. 34 फीसदी लोगों ने कहा कि नए नेतृत्व को मौका मिला है. 20 फीसदी लोगो का कहना है कि बीजेपी भविष्य की तैयारी कर रही है. 10 फीसदी लोगों ने कहा कि इसे लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और 9 फीसदी लोगों ने कहा कि हमें पता नहीं.
BJP में CM परिवर्तन पर क्या बोले लोग?
पुराने नेता साइडलाइन -27 फीसदी
नए नेतृत्व को मौका -34 फीसदी
भविष्य की तैयारी -20 फीसदी
कार्यकर्ताओं में जोश -10 फीसदी
पता नहीं- 9 फीसदी
CM के Face पर BJP ने चौंकाया था
हाल ही में पांच राज्यों में खत्म हुए विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाई. एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के चेहरे का ऐलान कर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया था. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया. मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नाम के ऐलान ने राजनीतिक पंडितों को भी हैरान कर दिया. वहीं राजस्थान में भी मुख्यमंत्री बनाने को लेकर काफी कशमश चला है और बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया.
(इस सर्व में लोकसभा की सभी 543 सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. यह सर्वे 15 से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है)
News Credit- ABP Survey 2023
0 टिप्पणियाँ