Guna Bus Hadsa: गुना बस हादसा मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी स्थानांतरित...जानिए पूरी खबर !

Guna bus accident News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रशासनिक लापरवाही को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं।  गुना बस हादसा मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी स्थानांतरित...  ➡️ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, गुना और प्रमुख सचिव परिवहन को उनके दायित्व से मुक्त कर अन्यत्र पदस्थ किया गया।    ➡️परिवहन आयुक्त को भी स्थानांतरित किया गया।  ➡️परिवहन अधिकारी और समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचाने के लिए नगर पालिका अधिकारी को दोषी मानते हुए उनके निलंबन के पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं।

Guna bus accident News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रशासनिक लापरवाही को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं।

गुना बस हादसा मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी स्थानांतरित...

➡️ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, गुना और प्रमुख सचिव परिवहन को उनके दायित्व से मुक्त कर अन्यत्र पदस्थ किया गया।  

➡️परिवहन आयुक्त को भी स्थानांतरित किया गया।

➡️परिवहन अधिकारी और समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचाने के लिए नगर पालिका अधिकारी को दोषी मानते हुए उनके निलंबन के पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं।

Dr Mohan Yadav

दरअसल यादव ने गुना सड़क हादसे में पहले तो आरटीओ और सीएमओ को निलंबित किया। इसके बाद प्रशासनिक स्तर के बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है। जिसके तहत गुना कलेक्टर तरुण राठी का मंत्रालय ट्रांसफर कर दिया गया है।

दरअसल यादव ने गुना सड़क हादसे में पहले तो आरटीओ और सीएमओ को निलंबित किया। इसके बाद प्रशासनिक स्तर के बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है। जिसके तहत गुना कलेक्टर तरुण राठी का मंत्रालय ट्रांसफर कर दिया गया है।

इसके अलावा डॉक्टर मोहन यादव ने गुना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री का स्थानांतरण करते हुए भोपाल पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। गुना कलेक्टर तरूण राठी को जहां मंत्रालय भेजकर अपर सचिव बनाया गया, वहीं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को शायद पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। अब तक गुना हादसे में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, कलेक्टर-SP को हटाया और RTO-CMO को सस्पेंड किया गया है।

इसके अलावा डॉक्टर मोहन यादव ने गुना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री का स्थानांतरण करते हुए भोपाल पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। गुना कलेक्टर तरूण राठी को जहां मंत्रालय भेजकर अपर सचिव बनाया गया, वहीं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को शायद पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। अब तक गुना हादसे में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, कलेक्टर-SP को हटाया और RTO-CMO को सस्पेंड किया गया है।

गुना बस हादसे को लेकर IAS से लेकर IPS अधिकारी पर गिरी गाज

बता दे सीएम डॉ मोहन यादव ने गुना बस हादसे के पीड़ितों से मिलने के बाद तत्परता से कार्रवाई की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यह घटना दु:खद और हृदय विदारक है, और उन्होंने तुरंत आरटीओ को निलंबित करने का निर्णय लिया। इसके बाद सीएम ने कहा था कि "हादसे की जानकारी मिलते ही मैंने कल कलेक्टर और एसपी से बात की थी, और मैं स्वयं भी अभी गुना जा रहा हूं। मैंने इस पूरी घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। हादसे के लिए जो भी जवाबदार होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।"

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शासकीय जिला चिकित्सालय, गुना पहुंचकर बस हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर समुचित उपचार के निर्देश भी दिए।

सीएम मीडिया से चर्चा में बताया कि गुना बस हादसा मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जो गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी। मैंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा है। सभी कलेक्टर्स और एसपी को भी बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

गुना सड़क हादसा रात में हुआ

बता दे बुधवार रात को मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक यात्री बस में आग लगने से 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इस हादसे में 11 लोगों के डेड बॉडी निकाले जा चुके हैं, और लगभग 14 लोग घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे का हुआ था, जब गुना से आरोन की ओर जा रही बस और डंपर में टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई, जिसे बाद में काबू में लाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ