Houthi Terrorist Drone Attack: अमेरिका ने जानकारी दी, लाल सागर में भारतीय ध्वज लगे तेल टैंकर पर हूती आतंकी का ड्रोन हमला

अमेरिकी नौसेना ने रविवार सुबह बताया है कि लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम को भारतीय झंडा लगे एक क्रूड ऑयल टैंकर पर ड्रोन से हमला किया.  अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "गैबॉन के स्वामित्व वाला और भारतीय झंडे वाला कच्चे तेल का टैंकर एमवी (मर्चेंट वेसेल) साईबाबा ने बताया है कि उस पर ड्रोन ने एक ओर से हमला किया."

अमेरिकी नौसेना ने रविवार सुबह बताया है कि लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम को भारतीय झंडा लगे एक क्रूड ऑयल टैंकर पर ड्रोन से हमला किया.
अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "गैबॉन के स्वामित्व वाला और भारतीय झंडे वाला कच्चे तेल का टैंकर एमवी (मर्चेंट वेसेल) साईबाबा ने बताया है कि उस पर ड्रोन ने एक ओर से हमला किया."
अमेरिकी नौसेना के अनुसार, जहाज ने बताया है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन उसने दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत को 'संकट आने' का कॉल भेजा.
लाल सागर में हुआ ताज़ा हमला, भारत के पश्चिमी तट पर इसराइल से जुड़े एक कारोबारी जहाज पर हुए हवाई हमले के एक दिन बाद हुआ. अमेरिका ने उस जहाज पर हुए हमले का आरोप ईरान पर लगाया था.
ग़जा युद्ध शुरू होने के बाद लाल सागर से इतर किसी मालवाहक जहाज पर हमले का ये पहला मामला था.

अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "गैबॉन के स्वामित्व वाला और भारतीय झंडे वाला कच्चे तेल का टैंकर एमवी (मर्चेंट वेसेल) साईबाबा ने बताया है कि उस पर ड्रोन ने एक ओर से हमला किया."  अमेरिकी नौसेना के अनुसार, जहाज ने बताया है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन उसने दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत को 'संकट आने' का कॉल भेजा.  लाल सागर में हुआ ताज़ा हमला, भारत के पश्चिमी तट पर इसराइल से जुड़े एक कारोबारी जहाज पर हुए हवाई हमले के एक दिन बाद हुआ. अमेरिका ने उस जहाज पर हुए हमले का आरोप ईरान पर लगाया था.  ग़जा युद्ध शुरू होने के बाद लाल सागर से इतर किसी मालवाहक जहाज पर हमले का ये पहला मामला था.

क्या बताया अमेरिकी सेना ने

23 दिसंबर को यमन के हूती नियंत्रित इलाक़ों से दक्षिणी लाल सागर के इंटरनेशनल शिपिंग लेन में दो हूती एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं. किसी भी जहाज के बैलिस्टिक मिसाइलों से प्रभावित होने की सूचना नहीं है.
दोपहर बाद 3 से 8 बजे (यमन की राजधानी सना के समय के अनुसार) के बीच, ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्डियन (ओपीजी) के तहत दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे यूएसएस लैबून (डीडीजी 58) ने, उसे निशाना बनाते हुए यमन नियंत्रित हूती इलाक़ों से छोड़े गए मानव रहित चार ड्रोन मार ​गिराए. इस घटना में न कोई घायल हुआ न कोई क्षति हुई.
लगभग 8 बजे (सना के समय के अनुसार) अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड को दक्षिणी लाल सागर से गुजर रहे दो जहाजों से ख़बर मिली कि उन पर हमला हुआ है.
अमेरिकी नौसेना के अनुसार, उनमें से एक जहाज नॉर्वे के स्वामित्व वाला और उसी का झंडा लगा था. वहीं दूसरा जहाज, गैबॉन के स्वामित्व वाला जिस पर भारतीय झंडा लगा हुआ था.
उसने बताया, ''नॉर्वे का ध्वज लगे और उसी के स्वामित्व वाले रासायनिक/तेल टैंकर 'एमवी ब्लामेनन' ने हूती से छोड़े गए ड्रोन के चूक जाने की सूचना दी, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.''
उसके अनुसार, ''यूएसएस लैबून (डीडीजी 58) ने इन हमलों के बाद 'संकट आने' की सूचना वाली कॉल का जवाब दिया.
इस तरह 17 अक्टूबर के बाद हूती विद्रोही अब तक कुल 15 कारोबारी जहाजों पर हमले कर चुके हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ