Photo Credit- akhilesh yadav facebook page
समाजवादी पार्टी ने आज शाम मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दिया है.
इनमें Dimple Yadav और Akshay Yadav के साथ - साथ Shafiqur Rahman Burke जैसे नेता शामिल हैं.
समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव को मैनपुरी, अक्षय यादव को फिरोजाबाद और शफीकुर्रहमान बर्क को संभल से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
वहीं, धर्मेंद्र यादव को बदायूं, अकबरपुर से राजाराम पाल, और खीरी से उत्कर्ष वर्मा को टिकट दिया गया है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 30, 2024
इसके साथ ही एटा से देवेश शाक्य, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा और बांधा से शिवशंकर सिंह पटेल और गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया गया है.
सपा ने ये कदम विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बीच सीट बंटवारा होने से पहले ही उठाया है.
इस लिस्ट के मुताबिक़, समाजवादी पार्टी ने फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस कह रही है कि सीट शेयरिंग को लेकर सपा से बातचीत चल रही है इस बीच सपा ने लोकसभा चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित( Names of 16 Candidates Declared) कर दिए हैं,इस लिस्ट में फरुखाबाद भी शामिल हैं जहाँ से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ते हैं, सलमान कांग्रेस की उस कमेटी… https://t.co/hl5OApKsGq
— Siddharth sharma (@siddharthjourno) January 30, 2024
जबकि इसी सीट से यूपीए सरकार में विदेश और क़ानून मंत्री रह चुके Salman Khurshid कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ते हैं.
ख़ुर्शीद इस समय कांग्रेस पार्टी की उस समिति में शामिल हैं जिस पर सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे से जुड़ी बात करने की ज़िम्मेदारी है.
0 टिप्पणियाँ