कांग्रेस चीफ़ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 2024 में मोदी आए तो फिर देश में नहीं होंगे चुनाव, देश में होगी तानाशाही | देखें विडियो

कांग्रेस चीफ़ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 2024 में मोदी आए तो फिर देश में नहीं होंगे चुनाव, देश में होगी तानाशाही | देखें विडियो

Congress President Mallikarjun Kharge ने केंद्र की मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए एक सभा में बोला कि लोकसभा का यह चुनाव देश का आखि़री चुनाव होगा.

ओडिशा राज्य की एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष  ने सोमवार को कहा, ‘‘ये आख़िरी चुनाव है(This is the last election). मोदी अगर फिर से आए, तो चुनाव नहीं होंगे और देश में तानाशाही(Dictatorship) आ जाएगी. तुम मानो या न मानो.’’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने Nitish Kumar का नाम लिए बिना उनके इंडिया गठबंधन(India Alliance) छोड़ने और एनडीए(NDA) का दामन थामने का ज़िक्र किया.

खडगे ने कहा, ‘‘परसों ही हमारे इंडिया गठबंधन के एक नेता को उधर लेकर चले गए.’’

खड़गे ने वर्तमान सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा, ‘‘एक एक को नोटिस देना, डराना, धमकाना. कहना कि उसकी दोस्ती यदि नहीं छोड़ेंगे फिर हम देख लेंगे. डर कर कोई दोस्ती, कोई पार्टी, तो कोई गठबंधन छोड़ रहा है.’’

पार्टी या गठबंधन छोड़ने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अरे! इतने डरपोक लोग अगर रहे(If People Are So Timid) तो क्या ये मुल्क बचेगा. क्या ये संविधान बचेगा. क्या ये लोकतंत्र बचेगा.’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने व्लादिमीर पुतिन के शासन में रूस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का ज़िक्र करते हुए भी आरोप लगाए हैं.

खड़गे ने कहा, ‘‘ये आखि़री मौक़ा है वोट देने का. इसके बाद कोई वोट नहीं देगा. रूस में पुतिन को जो प्रेसिडेंट इलेक्शन होता है न, वैसा ही होता चला जाएगा. इसके बाद कोई चुनाव नहीं.’’

उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, बार बार चुनाव होने की जिम्मेदारी आप पर है. आप चाहते हैं तो लोकतंत्र बचेगा, नहीं तो नहीं बचेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ